मालदा रैली में पीएम मोदी का टीएमसी पर तीखा हमला, बोले– जनता नहीं लूट पर है पार्टी का फोकस

मालदा, पश्चिम बंगाल में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

  • Written By:
  • Publish Date - January 17, 2026 / 04:49 PM IST

मालदा, पश्चिम बंगाल में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी का फोकस public (जनता) की भलाई पर नहीं बल्कि loot (लूट) पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में केंद्र सरकार की schemes (योजनाएं) लागू नहीं होने दी जा रहीं और गरीबों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है। मोदी ने कहा कि बंगाल में corruption (भ्रष्टाचार) और appeasement (तुष्टिकरण) की राजनीति हावी है, जिससे विकास रुक गया है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि टीएमसी सरकार में infiltrators (घुसपैठियों) को संरक्षण दिया जा रहा है, जिसका सीधा असर राज्य की सुरक्षा और संसाधनों पर पड़ रहा है। प्रधानमंत्री ने जनता से अपील की कि वह ऐसे शासन को जवाब दे जो केवल सत्ता और लूट में विश्वास रखता है।