PM मोदी ने वोटिंग के बाद दिखाया स्याही का निशान, फिर बड़े भाई के घर गए

By : hashtagu, Last Updated : December 5, 2022 | 10:26 am

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Elections 2022) के दूसरे फेज की वोटिंग जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Voting) ने अहमदाबाद के राणिप इलाके में निशान पब्लिक स्कूल बने पोलिंग बूथ में मतदान किया. बूथ पर पीएम मोदी को देखते ही मतदाताओं ने खुशी जाहिर की. पीएम ने भी मतदाताओं का अभिवादन स्वीकार किया. बूथ के बाहर आकर पीएम मोदी ने स्याही का निशान भी दिखाया. वोट डालने के बाद पीएम मोदी अपने बड़े भाई सोम मोदी के घर गए, जो पोलिंग स्टेशन के पास में ही है.

पीएम मोदी ने अपना काफिला छोड़ दिया और पैदल ही पोलिंग बूथ की तरफ पहुंचे. यहां उन्होंने आम आदमी की तरह लाइन में लगकर ही वोट डाला. पीएम मोदी ने 2017 और 2019 में इसी स्कूल में वोटा डाला था.

पीएम ने लोगों से की मतदान की अपील
इसके पहले पीएम मोदी ने लोगों से भारी मात्रा में मतदान करने की अपील की. उन्होंने सुबह ट्वीट किया,  “गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से युवा और महिला मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं.”