चुनावी तैयारी पर BJP अध्यक्ष ‘JP नड्डा’ की सियासी पाठशाला! रणनीति बनाने में जुटे

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) जुटे हैं। आज वे बीजेपी मुख्यालय पर बैठकों की.

  • Written By:
  • Updated On - July 1, 2023 / 04:25 PM IST

दिल्ली। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) जुटे हैं। आज वे बीजेपी मुख्यालय पर बैठकों की तैयारियों में लगे हैं। जहां सभी मोर्चे के अध्यक्ष और प्रभारियों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में मोर्चा के 7 अध्यक्ष, 21 महामंत्री,7 कार्यालय अध्यक्ष शामिल हैं। जेपी नड्डा खुद इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। बैठक में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के रोड मैप के साथ आगे चुनाव की रणनीति क्या होगी, इस पर चर्चा हो रही है। लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव (Lok Sabha and Assembly Elections) को देखते हुए भाजपा ने अपनी कमर कस ली है। आज बीजेपी मुख्यालय में सभी मोर्चे के अध्यक्ष और प्रभारियों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में मोर्चा के 7 अध्यक्ष, 21 महामंत्री,7 कार्यालय अध्यक्ष शामिल हैं।

जेपी नड्डा खुद इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। बैठक में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के रोड मैप के साथ आगे चुनाव की रणनीति क्या होगी, इस पर चर्चा हो रही है। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक शाम चार बजे से राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक भी मुख्यालय में होगी। इसकी अध्यक्षता भी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ही करेंगे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार की नीतियों को किस तरह आम लोगों तक पहुंचाया जाए। बता दें कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव में आगामी क्या कार्यक्रम किए जाएंगे उसकी रुपरेखा पर विस्तार से चर्चा हो रही है। वहीं भाजपा द्वारा चलाए गए महाजनसंपर्क अभियान की क्या उपलब्धियां रही और कहां कमियां हुई। इसकी भी समीक्षा की जाएगी।

लोकसभा चुनाव में बदलाव के आसार

बुधवार को प्रधानमंत्री आवास में भी देर रात तक पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और पीएल संतोष के साथ गहन मंथन हुआ है। 6, 7 और 8 जुलाई को देश के अलग-अलग हिस्सों में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन मंत्री के साथ रीजन के प्रमुख नेताओं की मीटिंग होगी। 6 जुलाई को पूर्वी क्षेत्र, 7 को उत्तरी क्षेत्र और 8 जुलाई को दक्षिणी क्षेत्र की बैठक होना तय हुआ है। ऐसे में लोकसभा चुनाव को देखते हुए संगठन में बड़े बदलाव के आसार भी नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Bijapur : बाघ की खाल के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार!