चंडीगढ़, 27 मई (आईएएनएस)। पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह (Local Bodies Minister Balkar Singh) की कथित रूप से आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद सियासत तेज हो गई है। वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष की ओर से आम आदमी पार्टी की सरकार पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
भाजपा के पंजाब प्रभारी और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (Former Chief Minister Vijay Rupani) ने हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर उनके सभी मंत्रियों का असली चेहरा सामने आ गया है और वह एक्सपोज हो चुके हैं। उनके मंत्रियों के व्यवहार और जो वह काम कर रहे हैं, वह बेहद शर्मनाक है। कोई लड़की उनके खिलाफ शिकायत करेगी तभी कार्रवाई होगी।
विजय रुपाणी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग रेत माफिया, शराब माफिया और ड्रग्स माफिया से मिले हुए हैं। पंजाब की पूरी जनता आम आदमी पार्टी की सरकार से त्रस्त हो गई है और उनसे छुटकारा पाने के लिए भाजपा का साथ दे रही है।
उन्होंने कहा कि जब चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के मुख्यमंत्री थे तो रेत माफिया, शराब और ड्रग्स को लेकर उस वक्त कोई कार्रवाई नहीं की थी और आज वह बोल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बिहार : राहुल गांधी ने अग्निवीर की नौकरी पाए युवक को मंच पर बुलाया, बोले – सरकार बनी तो इस योजना को फाड़कर फेंक दूंगा