बेगूसराय, 30 जनवरी (आईएएनएस)। चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election strategist Prashant Kishore) ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने खुलकर कहा कि यह आदमी चतुर नहीं, निहायती धूर्त है। वे बिहार के लोगों को ठग रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इतनी बेवकूफ नहीं है। जनता आज असहाय महसूस कर रही है। नीतीश कुमार खुद को चतुर समझ रहे हैं, लेकिन, ये आदमी चतुर नहीं निहायत धूर्त आदमी है। जो पूरे बिहार की 13 करोड़ की जनता को मूर्ख बनाकर ठग रहा है। अगले चुनाव में बिहार की जनता ब्याज समेत इनका हिसाब करेगी।
प्रशांत किशोर ने दावे के साथ कहा कि अगर किसी एक नेता के खिलाफ जनता में सबसे ज्यादा गुस्सा है, तो वे नीतीश कुमार हैं। आप किसी भी वर्ग से, सामान्य नेता से, जनता से बात कीजिए, नीतीश कुमार के अपने समर्थक, वोटर और पार्टी के नेताओं से बात कीजिए, हर आदमी आज नीतीश कुमार के खिलाफ अपशब्द और गलत बात कह रहा है।
उन्होंने साफ कहा कि लोकसभा चुनाव में हारने के डर से ये भाजपा की शरण में गए हैं। अगर, मोदी जी और भाजपा का साथ नहीं रहा तो खाता भी नहीं खुलेगा।
यह भी पढ़ें : बंगाल में भाजपा और सीपीएम के साथ मिलकर ममता बनर्जी को हराना चाहती है कांग्रेस : सुदीप बंदोपाध्याय
यह भी पढ़ें : हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन हो सकती हैं झारखंड की नई सीएम ! सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक में बनी रणनीति