प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचे, पीएम मारापे ने छुए पैर
By : dineshakula, Last Updated : May 22, 2023 | 12:35 am
पापुआ न्यू गिनी पहुंचने पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पीएम मोदी (PM Modu) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”पापुआ न्यू गिनी पहुंच गया हूं। मैं प्रधानमंत्री जेम्स मारापे के हवाईअड्डे पर आने और मेरा स्वागत करने के लिए आभारी हूं। यह बहुत खास जेस्चर है, जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा। मैं अपनी यात्रा के दौरान इस महान देश के साथ भारत के संबंधों को और मजबूत करने की आशा करता हूं।”
भाजपा की ओर से भी पीएम मारापे द्वारा मोदी के पैर छूने का वीडियो शेयर किया गया है। भाजपा ने कैप्शन दिया, सम्मान को चिह्न्ति करने के लिए पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने पीएम मोदी के पैर छुए।
प्रधानमंत्री मोदी की पापुआ न्यू गिनी की यात्रा किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रशांत द्वीप देश की पहली यात्रा है। पोर्ट मोरेस्बी पहुंचने पर पीएम मोदी का असाधारण तरीके से स्वागत किया गया। भारतीय समुदाय ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
पीएम मोदी ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, पापुआ न्यू गिनी में भारतीय समुदाय बड़ी संख्या में आया और उल्लेखनीय स्नेह दिखाया। यादगार स्वागत के लिए उनका आभारी हूं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पापुआ न्यू गिनी की अपनी यात्रा के बाद पीएम मोदी, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीस के निमंत्रण पर सिडनी की यात्रा करेंगे।
PM Modi arrived in Papua New Guinea, beginning the second leg of his tour. pic.twitter.com/gEIWl7VCGk
— PMO India (@PMOIndia) May 21, 2023