Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने कहा, 21वें सदी के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैं और शाखा लगाते हैं

By : dineshakula, Last Updated : January 9, 2023 | 9:27 pm

Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सोमवार को अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हरियाणा के कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर  जमकर हमला करते हुए कहा, 21वें सदी में भी कौरव हैं. 21वीं सदी के कौरव हाफ पैंट खाकी हाफ पैंट पहनते हैं.कौरवों के हाथ में लाठी होती है. हाथ में लाठी लिए होते हैं और शाखा लगाते हैं. उनके साइड में… उनके तरफ हिंदुस्तान के दो तीन सबसे अमीर अरबपति कौरवों के साथ खड़ें हैं.

सामने आए इस वीडियो में राहुल गांधी कहते हुए नजर आ रहे हैं…” कौरव कौन थे भैया? कौरवों के हाथ में …21वीं सदी के कौरव बता देता हूं. सुनो-सुनो.. .21वीं सदी के कौरव हाफ पैंट खाकी हाफ पैंट पहनते हैं. हाथ में लाठी लिए होते हैं और शाखा लगाते हैं. उनके साइड में… उनके तरफ हिंदुस्तान के दो तीन सबसे अमीर अरबपति कौरवों के साथ खड़ें हैं.

राहुल गांधी ने कहा, ”भाइयो और बहनों नोट बंदी किसने करवाई? गलत GST किसने लागू की. किसके लिए की गई? और किसके खिलाफ की गई? ये आप समझिए. नोटबंदी, गलत GST पर साइन भले नरेंद्र मोदी ने जरूर किया हो मगर नरेन्द्र मोदी जी की शक्ति ने नोटबंदी, गलत GST नहीं लागू करवाई. हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों की शक्ति ने… इन्होंने प्रधानमंत्री का हाथ चलाया. मानो न मनो.”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, यात्रा में किसी का धर्म नहीं पूछा गया.अगर कोई गिरा तो उसे उठाया गया…पांडवों ने कुछ गलत किया था? पांडवों ने नोटबंदी, GST लगाई थी? पांडव कभी ऐसा नहीं करते क्योंकि पांडव तपस्वी थे और वो जानते थे कि ये सब इस धरती के तपस्वियों के साथ चोरी करने का तरीका है.

कुरुक्षेत्र में कांग्रेस सांसद राहुल ने कहा, आरएसएस के लोग कभी भी ‘हर हर महादेव’ नहीं कहते क्योंकि भगवान शिव ‘तपस्वी’ थे और ये लोग भारत की ‘तपस्या’ पर हमला कर रहे हैं. उन्होंने ‘जय सिया राम’ से देवी सीता को हटा दिया है. ये लोग भारत की संस्कृति के खिलाफ काम कर रहे हैं.