बिहार में राहुल गांधी की 1300 KM ‘वोटर अधिकार यात्रा’ आज से शुरू, तेजस्वी भी रहेंगे साथ

इस यात्रा का मकसद चुनाव आयोग की ओर से चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर सवाल उठाना है।

  • Written By:
  • Publish Date - August 17, 2025 / 11:22 AM IST

सासाराम: राहुल गांधी आज (17 अगस्त) से बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ (Vote Adhikar Yatra) की शुरुआत कर रहे हैं। यह यात्रा 1300 किलोमीटर लंबी होगी और 16 दिनों तक चलेगी। कांग्रेस इस यात्रा को मतदाता अधिकारों के लिए एक जन आंदोलन बता रही है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी राहुल के साथ कदम से कदम मिलाएंगे।

यह यात्रा सासाराम से शुरू होकर 1 सितंबर को पटना में एक बड़ी रैली के साथ खत्म होगी। इस दौरान राहुल गांधी 23 जिलों—जैसे मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, सीतामढ़ी और दरभंगा—में लोगों से मिलेंगे।

इस यात्रा का मकसद चुनाव आयोग की ओर से चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर सवाल उठाना है। कांग्रेस का आरोप है कि इस प्रक्रिया के जरिए बीजेपी के साथ मिलकर मतदाता सूची में गड़बड़ी की जा रही है। पार्टी का दावा है कि गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को जानबूझकर वोटर लिस्ट से बाहर किया जा रहा है।

दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, “यह सिर्फ यात्रा नहीं, एक जन संघर्ष है। हम लोकतंत्र में हर नागरिक को उसका मताधिकार दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद ही चुनाव आयोग ने SIR से जुड़ी शिकायतों की जांच पर सहमति दी।

INDIA गठबंधन के बैनर तले हो रही इस यात्रा में विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल रहेंगे। कांग्रेस इसे 2025 के चुनावी माहौल में एक निर्णायक मोड़ मान रही है।