बिधूड़ी के अपशब्दों पर ‘रविशंकर प्रसाद’ ने भी दी सफाई, अमर्यादित टिप्पणी का समर्थन नहीं कर सकता
By : hashtagu, Last Updated : September 22, 2023 | 10:26 pm
- भाजपा के दोनों ही वरिष्ठ नेता इस पूरे मामले में अपनी-अपनी सफाई दे रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपनी सफाई देते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा कि संसद के अंदर और संसद के बाहर हमने हमेशा मर्यादित आचरण का समर्थन किया है और मैं स्वयं भी इसका पालन करता हूं। मैं ऐसी किसी भी टिप्पणी का समर्थन नहीं करता हूं जो अमर्यादित है।
प्रसाद से पहले सोशल मीडिया में वायरल हुई वीडियो में हंसते हुए नजर आने वाले एक और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी अपनी सफाई में एक्स पर पोस्ट कर कह चुके हैं। आपको बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी ने भी दिल्ली से लोकसभा के अपने सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर बसपा सांसद के बारे में बोले गए अपशब्दों और असंसदीय शब्दों के लिए 15 दिन में जवाब मांगा है।
यह भी पढ़ें : सुप्रिया सुले ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया