संसद सत्र शुरू होते ही हंगामा पीएम मोदी का विपक्ष पर वार ड्रामा नहीं डिलीवरी चाहिए

By : hashtagu, Last Updated : December 1, 2025 | 11:54 am

नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र से कुछ ही समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल चुनावी हार को स्वीकार नहीं कर पाते और संसद को बहस की जगह हंगामे का मंच बना देते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि संसद में ड्रामा नहीं, बल्कि डिलीवरी होनी चाहिए और यही लोकतंत्र की असली ताकत है।

पीएम ने कहा कि भारत ने दुनिया को साबित किया है कि लोकतंत्र न सिर्फ चर्चा कर सकता है, बल्कि परिणाम भी दे सकता है। इसलिए इस सत्र को विकसित भारत के लक्ष्य के लिए ऊर्जा बढ़ाने वाला माना जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने विपक्ष से अपील की कि वह पराजय की निराशा से बाहर निकलकर ठोस मुद्दों पर चर्चा करे और युवा सांसदों को सीखने का अवसर दे।

इधर संसद के पहले दिन ही सदन में भारी हंगामा देखने को मिला। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य वेल में पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी। स्पीकर ओम बिरला ने संयम की अपील की और कहा कि सदन संवाद के लिए बनाया गया है, पर विपक्ष के रवैये में कोई नरमी नहीं आई, जिसके चलते कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।

शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा। कुल 19 दिनों में 15 बैठकें प्रस्तावित हैं और इस दौरान एटॉमिक एनर्जी बिल सहित 10 नए विधेयक पेश किए जा सकते हैं। विपक्ष SIR, आंतरिक सुरक्षा और लेबर कोड पर चर्चा की मांग पर अड़ा है, जबकि सरकार वंदे मातरम् पर चर्चा चाहती है।

कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन ने महिला क्रिकेट टीम, ब्लाइंड क्रिकेट टीम और कबड्डी टीम को उनकी हालिया अंतरराष्ट्रीय सफलताओं के लिए बधाई दी। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल और तीन अन्य पूर्व सदस्यों के निधन पर शोक व्यक्त किया गया और दो मिनट का मौन रखा गया।