आखिर कांग्रेसी क्यों पहुंचे 130 फीट लंबी ट्रेन लेकर, पढि़ए पूरा वाकया
By : madhukar dubey, Last Updated : November 13, 2022 | 10:26 pm
कांग्रेसियों ने कागज का ट्रेन बनाकर सड़क पर दौड़ाया, निकाली भड़ास
राजधानी रायपुर में कांग्रेस ने लगातार कैंसिल हो रही ट्रेनों को लेकर प्रदर्शन किया है। वे सांसद सुनील सोनी का घर घेरने के ही निकल गए थे। इसके लिए वे 130 फीट का कागज से बना ट्रेन लेकर वे पहुंचे थे। इसके बाद कांग्रेसियों ने बीजेपी के सभी 9 सांसदों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। दरअसल, कोरोनाकाल से लेकर अब तक छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों को रेलवे ने कैंसिल कर रखा है। जिसको लेकर कांग्रेस लगातार विरोध जताती रही है। साथ ही बीजेपी सांसदों के खिलाफ नाराजगी जताती रही है। इसके बावजूद लगातार ट्रेनें कैंसिल होती रही हैं। यही वजह है कि रविवार को कांग्रेस नेता विनोद तिवारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कटोरा तालाब में जमा हुए थे।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि रेलवे ने पिछले 1 साल में 2600 ट्रेनें रद्द की है। केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के यात्रियों के साथ अन्याय कर रही है। जब मन होता है ट्रेन को रद्द कर दिया जाता है। जिससे यात्रियों को बहुत परेशानी होती है। फिर यात्रियों को किराये की गाड़ी लेकर सफर करना पड़ता है। मोदी सरकार ट्रेनें कैंसिल कर यात्रियों के जेब मे डाका डाल रही है।