सचिन पायलट ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा– जनता इनसे परेशान हो चुकी है

कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को राज्य की भजनलाल सरकार पर निशाना साधते

  • Written By:
  • Publish Date - July 31, 2024 / 07:47 PM IST

टोंक (राजस्थान), 31 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Former Deputy Chief Minister Sachin Pilot) ने बुधवार को राज्य की भजनलाल सरकार पर निशाना (Target on bhajanlal government) साधते हुए कहा कि सरकार दिल्ली के इशारे पर काम कर रही है और उसे जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है।

पायलट यहां तहसील कार्यालय में एक वेटिंग रूम का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार केंद्र के इशारों पर चल रही है। कोई भी काम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए नहीं, बल्कि केंद्र सरकार से पूछ कर किया जा रहा है। अब तक भजनलाल शर्मा ने जितने भी काम किए है, उसमें से एक भी काम केंद्र सरकार से बिना पूछे नहीं किए गए हैं।

उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि सदन में सार्थक और जनहित के मुद्दे उठाए जाएं ताकि उन पर खुलकर चर्चा हो सके। दुर्भाग्य की बात है कि कुछ लोग सदन को चलने नहीं दे रहे हैं। मुझे यह कहने में कोई आपत्ति नहीं है कि ऐसा करके वे लोगों के हितों पर कुठाराघात कर रहे हैं। जब कभी-भी हमारे नेता किसी विषय पर सत्तारूढ़ दल से सवाल पूछते हैं, वे उनका संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाते हैं। जब से यह सरकार सत्ता में आई है, तब से मैं देख रहा हूं कि इन्हें जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है।”

मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए पायलट ने कहा, “सिर्फ संकल्प लेने से कुछ नहीं होगा। आपको इसके लिए जमीनी स्तर पर काम करना होगा। युवाओं को नौकरी दिलाने की दिशा में प्रयास करने होंगे। लेकिन धरातल पर एक भी प्रयास नजर नहीं आ रहा है। यदि किया होता, तो आज हमारे युवाओं को बेरोजगारी के जंजाल में न फंसना पड़ता। इस सरकार को न तो युवाओं के हितों से कोई लेना-देना है, ने ही महिलाओं के। इन्हें सिर्फ अपने राजनीतिक हितों से लेना-देना है। इसी की वजह से आज राज्य में इस तरह की स्थिति बनी हुई है।”

केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “इस बार देश की जनता ने एक तरह से भाजपा को नकार दिया है। उसे स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। यह मिली जुली सरकार है, इसलिए भाजपा के लोग पीड़ा में हैं। मैं इनकी पीड़ा समझ पा रहा हूं। लेकिन …आप लोग अपनी पीड़ा से छुटकारा पाने के लिए लोगों के हितों पर कुठाराघात न करें। इससे आप लोगों का ही नुकसान होगा, जैसा कि इस लोकसभा चुनाव में हुआ है।”

पायलट ने उपचुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि राज्य में सभी पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस ही जीत का पताका फहराएगी। पार्टी की ओर से उन्हीं उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा, जिनके चुनाव जीतने की संभावना प्रबल होगी। उन्होंने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि यह उपचुनाव भाजपा के लिए एक बड़ा झटका साबित होगा।”