नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को फटकार लगाई। कोर्ट ने पूछा कि उन्हें कैसे पता चला कि चीन ने भारत की 2000 वर्ग किमी जमीन पर कब्जा कर लिया है। कोर्ट ने कहा कि अगर आप सच्चे भारतीय होते, तो ऐसा बयान नहीं देते।
राहुल गांधी ने 16 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा था कि “चीन ने जमीन कब्जा की, 20 सैनिक मारे गए और अरुणाचल में हमारे जवानों को पीटा गया।” इस बयान पर लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज हुआ था।
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल के खिलाफ चल रही कार्रवाई पर फिलहाल रोक लगा दी है और शिकायतकर्ता उदय शंकर श्रीवास्तव और यूपी सरकार को नोटिस भेजा है।
कोर्ट ने राहुल से कहा कि वे विपक्ष के नेता हैं, ऐसे बयान सोशल मीडिया पर नहीं, संसद में दें। साथ ही पूछा कि आपके पास इसकी पुख्ता जानकारी क्या है?
राहुल ने कहा कि यह केस बदनीयती से दर्ज हुआ है। बीजेपी नेताओं के इशारे पर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से राहुल की विश्वसनीयता पर सवाल उठते हैं। वे बार-बार भारत विरोधी बयान दे रहे हैं।