रायपुर। बीजेपी को इस बार हुए विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत मिला है। लेकिन अभी तक सीएम पद (CM post) के लिए इन तीनों राज्यों में नाम तय नहीं हो पाया है। इसके लिए गतदिनों पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में नाम को लेकर मैराथन मंथन चला है। जहां नाम तो तय कर दिए गए हैं, इसके बाद अब संगठन की रायशुमारी के लिए उक्त तीनों राज्यों में पर्यवेक्षकों की टीम घोषित कर दी गई। ऐसे में माना जा रहा है कि 10 दिसंबर तक सीएम के नाम फाइनल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस की दिल्ली उड़ान पर ‘अजय चंद्राकर’ ने उड़ाई सियासी खिल्ली!