3 राज्य में CM पद के लिए ‘3-3 पर्यवेक्षकों’ की टीम घोषित! राजस्थान की पर्यवेक्षक बनीं सरोज पांडेय, इधर छत्तीसगढ़…

बीजेपी को इस बार हुए विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत मिला है।

  • Written By:
  • Updated On - December 8, 2023 / 10:05 PM IST

रायपुर। बीजेपी को इस बार हुए विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत मिला है। लेकिन अभी तक सीएम पद (CM post) के लिए इन तीनों राज्यों में नाम तय नहीं हो पाया है। इसके लिए गतदिनों पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में नाम को लेकर मैराथन मंथन चला है। जहां नाम तो तय कर दिए गए हैं, इसके बाद अब संगठन की रायशुमारी के लिए उक्त तीनों राज्यों में पर्यवेक्षकों की टीम घोषित कर दी गई। ऐसे में माना जा रहा है कि 10 दिसंबर तक सीएम के नाम फाइनल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

छत्तीसगढ़ की पर्यवेक्षकों की टीम

  1. केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा
  2. केंद्रीय बंदरगाह जहाजरानी सर्वानंद सोनोवाल
  3. राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम

राजस्थान की पर्यवेक्षकों की टीम में ये नाम

  • 1: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
  • 2: राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय
  • 3: बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव विनोद तावड़े

मध्यप्रदेश की टीम में ये सदस्य हैं

  • 1: हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
  • 2: ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के लक्ष्मण
  • 3: राष्ट्रीय सचिव सुश्री आशा लाकड़ा

यह भी पढ़ें :  कांग्रेस की दिल्ली उड़ान पर ‘अजय चंद्राकर’ ने उड़ाई सियासी खिल्ली!