झारखंड कैश कांड पर बोले तेजस्वी यादव, मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं
By : hashtagu, Last Updated : May 6, 2024 | 10:48 pm
ईडी ने अपनी कार्रवाई से आलम गीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर से 24 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं। नोटों के जखीरे को गिनने के लिए बैंक से मशीनें भी मंगवाई गईं।
गौरतलब है कि आलम गीर के निजी सचिव के नौकर का वेतन महज 15 हजार रुपए है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर एक 15 हजार की नौकरी करने वाले शख्स के पास इतने नोट कहां से आए? पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। एनडीए के तमाम नेता अब इस पूरे मामले को लेकर इंडिया गठबंधन पर हमलावर हो चुके हैं।
वहीं, ओडिशा के नबरंगपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चुनावी रैली को संबोधित करते झारखंड के कैश कांड मामले का जिक्र कर इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा।