झारखंड कैश कांड पर बोले तेजस्वी यादव, मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं

By : hashtagu, Last Updated : May 6, 2024 | 10:48 pm

पटना, 6 मई (आईएएनएस)। लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam, Minister in Jharkhand Government) के निजी सचिव संजीव कुमार के निजी सचिव के नौकर के आवास से मिले 24 करोड़ की रकम पर कहा, “मुझे इस बार में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, यह जांच का विषय है। जैसे ही इसकी विधिगत जांच होती है, तो तस्वीर साफ हो पाएगी।”

ईडी ने अपनी कार्रवाई से आलम गीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर से 24 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं। नोटों के जखीरे को गिनने के लिए बैंक से मशीनें भी मंगवाई गईं।

गौरतलब है कि आलम गीर के निजी सचिव के नौकर का वेतन महज 15 हजार रुपए है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर एक 15 हजार की नौकरी करने वाले शख्स के पास इतने नोट कहां से आए? पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। एनडीए के तमाम नेता अब इस पूरे मामले को लेकर इंडिया गठबंधन पर हमलावर हो चुके हैं।

वहीं, ओडिशा के नबरंगपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चुनावी रैली को संबोधित करते झारखंड के कैश कांड मामले का जिक्र कर इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा।