महाराष्ट्र में ये होगा कैबिनेट का समीकरण, जानिए कब होगा शपथ ग्रहण
By : madhukar dubey, Last Updated : November 24, 2024 | 8:48 pm
सूत्रों का कहना है कि महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह (Swearing in ceremony of Mahayuti government)कल सोमवार को होने की संभावना है. मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री शपथ ले सकते हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि यह समारोह राजभवन में होगा. फिलहाल सिर्फ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ही शपथ लेंगे।
मंत्री पद का यह होगा फॉर्मूला
सूत्रों ने बताया कि महायुति में मंत्री पद के बंटवारे को लेकर एक फॉर्मूले पर चर्चा हुई है। इस हिसाब से छह से सात विधायकों के बाद एक मंत्री पद मिलने की संभावना है. बीजेपी के पास फिलहाल 132 विधायक हैं. इसलिए बीजेपी के हिस्से में 22-24 मंत्री पद आने की संभावना है।
शिवसेना को 57 सीटें मिलने से अनुमान है कि उन्हें 10-12 मंत्री पद मिलेंगे। एनसीपी को 41 सीटें मिलने से उसे 8-10 मंत्री पद मिलने की संभावना है। इस बीच खबर है कि महायुति के नेता बैठेंगे और कैबिनेट विस्तार पर चर्चा करेंगे।
शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने कहा कि राज्य में त्रिमूर्ति सरकार आ गई है . तीनों नेता एक साथ बैठेंगे और मुख्यमंत्री पद को लेकर फैसला लेंगे। हमने अजित पवार से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी. अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी ठाणे में बैठक करने वाले हैं. यह तीनों नेताओं के काम की जीत है।
शिवसेना ने किया ये दावा
दीपक केसरकर ने कहा कि यह चुनाव मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा गया था. इसे महाराष्ट्र से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। बाला साहेब ठाकरे के विचारों को जनता ने स्वीकार किया है. ये एक बार फिर जनता ने दिखाया है।
दीपक केसरकर ने कहा कि जनता ने तय कर लिया है कि असली शिवसेना किसकी है. लोगों ने राहुल गांधी के संविधान प्रचार को पहचाना है. उन्हें उनकी सीटें दिखाई गई हैं। केसरकर ने कहा कि महायुति की सफलता के पीछे राहुल गांधी का भी बड़ा योगदान है।
यह भी पढ़ें: एकतरफा प्यार में चाकूबाजी, एक की मौत पर मचा बवाल