“महागठबंधन” में टिकट बंटवारे को लेकर उथल-पुथल : Amit Shah ने बयान दिया मुँगेर में
By : dineshakula, Last Updated : October 25, 2025 | 10:30 pm
By : dineshakula, Last Updated : October 25, 2025 | 10:30 pm
मुँगेर, बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar elections) के बीच शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुँगेर में आयोजित जनसभा में विपक्षी महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। शाह ने कहा कि महागठबंधन में टिकट बंटवारे को लेकर भारी उथल-पुथल मची हुई है। इस गठबंधन के पास न कोई स्पष्ट नेता है, न कोई नीति या दिशा।
अमित शाह ने कहा, “महागठबंधन सत्ता के लिए बना अवसरवादी गठबंधन है। इनके बीच टिकट बंटवारे पर इतनी खींचतान है कि हर पार्टी अपने स्वार्थ में लगी है। यह जनता की नहीं, परिवारों की राजनीति करने वाला गठबंधन है।”
भाजपा नेता ने दावा किया कि महागठबंधन की अंदरूनी लड़ाई इतनी गहरी है कि उम्मीदवार तय करने को लेकर कई जिलों में टकराव की स्थिति बन गई है। शाह ने आरोप लगाया कि कुछ सीटों पर टिकट पैसों के बदले बेचे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन भ्रष्टाचार और स्वार्थ की नींव पर टिका हुआ है, जो बिहार के विकास में सबसे बड़ी बाधा है।
अमित शाह ने अपने संबोधन में एनडीए सरकार की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सड़क, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में तेज़ी से काम हुआ है। शाह ने कहा, “एनडीए ने बिहार को जंगलराज से बाहर निकाला और विकास की नई पहचान दी। जनता एक बार फिर भाजपा और एनडीए को आशीर्वाद देगी।”
उन्होंने जनता से अपील की कि वे “वोट बैंक की राजनीति” करने वालों को सबक सिखाएं और ऐसे लोगों को चुनें जो बिहार को आगे ले जा सकें।
अमित शाह की यह रैली भाजपा के लिए चुनावी प्रचार अभियान का अहम हिस्सा मानी जा रही है। बिहार में नवंबर 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिनमें एनडीए और महागठबंधन आमने-सामने हैं।