विधायक और मंत्री जी के मुखौटे पहनकर बांटने लगे शराब, पढि़ए क्या वकाया था

भिलाई में शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर वहां के लोगों ने एक अनूठा प्रदर्शन कर डाला। विधायक और मंत्री से जब लोग गुहार लगाकर थकहार गए तो उन्होंने स्थानीय विधायक और मंत्री के मुखौटे को पहनकर सड़क पर उतर गए।

  • Written By:
  • Updated On - December 29, 2022 / 10:44 AM IST

छत्तीसगढ़। भिलाई में शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर वहां के लोगों ने एक अनूठा प्रदर्शन कर डाला। विधायक और मंत्री से जब लोग गुहार लगाकर थकहार गए तो उन्होंने स्थानीय विधायक और मंत्री के मुखौटे को पहनकर सड़क पर उतर गए। इतना ही नहीं कई स्थानों पर प्रतीकात्मक शराब भी बांटने लगे। इसके साथ में चिखने का भी वितरण करने लगे। अचानक हुए इस अनूठे प्रदर्शन के नजारे को देखकर वहां से गुजरने वाले चौंक पड़े। क्योंकि लोगों को बुलाकर शराब पिलाने और चखने का स्वाद लेने के लिए बुलाया जा रहा था।

बता दें कि पिछले 59 दिनों से भिलाई के नंदिनी रोड से शराब दुकान हटाने को लेकर भाजपा पार्षद के नेतृत्व में स्थानीय लोग आंदोलित है। लेकिन अभी तक शराब दुकान हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पार्षद पीयूष मिश्रा ने बतया कि शराब दुकान हटाने को लेकर निगम की एमआईसी में प्रस्ताव पास हो चुका है। दुकान भिलाई नगर विधायक के भाई की है। इसलिए वो इस दुकान को हटने नहीं दे रहे हैं।

सीएम के नाम 2 हजार पोस्टकार्ड भी भेजवा चुके हैं

उन्होंने कहा कि लोगों को इस शराब से बहुत परेशानी है। क्योंकि ये शराब दुकान बस्ती में हैं। इससे महिलाओं और बच्चों का उधर से गुजरना मुश्किल है। ऐसे में इसे हटवाने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं। ऐसे में उन्होंने सांकेतिक रूप से मंत्रियों और विधायक का मुखौटा पहनकर लोगों ने सांकेतिक शराब की बोतलें और चखना और डिस्पोजल बांटा। लोग माइक से एनाउंसमेंट भी कर रहे थे कि मंत्री और विधायक के सहयोग से शराब पीने वालों को मुफ्त में कोल्ड ड्रिंक,सोडा, डिस्पोजल ग्लास, चखना एवं पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।