रायपुर, 03 जुलाई 2024/ अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण के पश्चात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भांचा राम के दर्शन के लिए अयोध्या धाम ले जाने के लिए श्री रामलला दर्शन योजना (Shri Ramlala Darshan Scheme) की शुरूआत की है। आज इस योजना के अंतर्गत रायपुर संभाग के पांच जिलों के 850 यात्री रायपुर स्टेशन से रवाना (850 passengers left from Raipur station) हुए। यह यात्री पहले वाराणसी पहुंचकर काशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगे और फिर अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन करेंगे।
आज रायपुर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 1 से इस स्पेशल ट्रेन को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक पुरन्दर मिश्रा एवं विधायक अनुज शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया। इस दौरान तीर्थयात्रा में शामिल श्रद्धालुजन काफी उत्साहित थे। प्लेटफार्म नं. 1 पर छत्तीसगढ़ के भांचा राम, जय सियाराम-जय सियाराम की ध्वनि गुंजायमान हो रही थी। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्रीराम के प्रति छत्तीसगढ़ वासियों में अगाध श्रद्धा भाव है।
यह भी पढ़ें : ‘चमचमाती’ राष्ट्रीय राजमार्गों पर ‘छत्तीसगढ़’ भरेगा विकास की ऊंची उड़ान! डिप्टी CM अरुण साव ने बताया केंद्र का मास्टर प्लान
यह भी पढ़ें :संसद में ‘संतोष पांडेय’ के चले सियासी तीर से पूर्व CM ‘भूपेश’ मर्माहत! लिखे स्पीकर को चिट्ठी….
यह भी पढ़ें :स्कूल जतन योजना : आकर्षक ‘बनते’ गांवों के स्कूल…..CM ‘विष्णुदेव’ की पहल पर 1 हजार 991 स्कूलों का जीर्णोद्धार
यह भी पढ़ें :सेजबहार में अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर! तार फेसिंग और पक्के निर्माण ढहे…VIDEO सीएम के जनदर्शन में हुई थी शिकायत