Surajpur : महिलाओं पर पुलिस की बर्बरता के खिलाफ आप का प्रदर्शन

सूरजपुर के तीलसीवा गांव (Tilsiva village of Surajpur) में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम का अमानवीय चेहरा सामने आया है। जिसको लेकर आम आदमी ......

रायपुर। सूरजपुर के तीलसीवा गांव (Tilsiva village of Surajpur) में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम का अमानवीय चेहरा सामने आया है। जिसको लेकर आम आदमी ……पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी (State President Komal Hupendi) ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा, अतिक्रमण की कार्रवाई का विरोध करने पर पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं को बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और फिर लात से मारा गया। महिलाओं पर जमकर लाठियां बरसाईं गईं। 8 महिलाओं को जेल में रखा गया हैं, जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल हैं। जो बेहद निंदनीय और शर्मनाक है। उन्होंने बताया कि आज, शुक्रवार को आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की।

पुलिस की बर्बरता पर ‘आप’ ने जताई नाराजगी, कोमल हुपेंडी ने की घटना की निंदा

कोमल हुपेंडी ने कहा, भूपेश सरकार में शासन-प्रशासन द्वारा महिलाओं का उत्पीड़न लगातार बढ़ता जा रहा है। महिलाओं के साथ सरेआम दुर्व्यवहार किया गया। छत्तीसगढ़ की महिलाएं कांग्रेस के समय हुए अपमान को कभी नहीं भूलेंगी। सत्ता के नशे में मदमस्त मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी पुलिस प्रदेश की महिलाओं का लगातार अपमान कर रही है। छत्तीसगढ़ की भोलीभाली जनता भली भांति देख रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ऐसे महिला विरोधी मानसिकता वाली भूपेश सरकार और पूरी कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है।

पुलिस कर रही महिलाओं के साथ गुंडागर्दी, गर्भवती महिला समेत 8 को भेजा जेल

कोमल हुपेंडी ने कहा कि महिलाओं का अपमान करने वाली भूपेश सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ेगा। प्रदेश की जनता विशेषकर महिलाएं कांग्रेस को मजा चखाने के लिए तैयार बैठी हैं। आए दिन भूपेश सरकार की पुलिस की बर्बरता की घटनाएं सामने आ रही है। लेकिन मुख्यमंत्री मौन हैं। इस पूरे मामले की जांच हो और 24 घंटे के अंदर आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई हो।

कोमल हुपेंडी ने कहा कि पीड़ितों के न्याय की मांग को लेकर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, एससी विंग अध्यक्ष राजेंद्र पासवान, ओबीसी विंग अध्यक्ष हरिनारायण साहू, महिला विंग अध्यक्ष संगीता मरावी, सोशल मीडिया स्टेट इंचार्ज संजय गबेल समेत अन्य कार्यकर्ता मामले को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। अन्यथा ‘आप’ कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट का घेराव करके प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें : Bijapur : 6 लाख रुपए के 2-2 हजार के नोट दो माओवादी सदस्य से बरामद! बताई पूरी कहानी