हड़ताल समाप्ति के बाद ‘छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन’ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन (Chhattisgarh Health Federation) द्वारा 21 अगस्त से जारी प्रांतव्यापी हड़ताल की समाप्ति के बाद उनके प्रतिनिधिमंडल ने आज

  • Written By:
  • Updated On - September 13, 2023 / 09:04 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन (Chhattisgarh Health Federation) द्वारा 21 अगस्त से जारी प्रांतव्यापी हड़ताल की समाप्ति के बाद उनके प्रतिनिधिमंडल ने आज देर शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की।

  • छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान अवगत कराया कि राज्य में मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा कर्मचारी हित में लिए जा रहे निरंतर फैसलों और जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए फेडरेशन द्वारा जारी हड़ताल स्थगित करने की घोषणा की गई है।
  • हड़ताल समाप्ति के बाद ‘छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन’ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

प्रतिनिधिमंडल ने अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के पदाधिकारी टारजन गुप्ता, डॉ. इकबाल, डॉ. रीना राजपूत, सुमन शर्मा, श्री अंशिला बेस, डॉ. हीरासिंग लोधी, भूपेन्द्र सोनी, देवाश्री साव शामिल थीं।

यह भी पढ़ें : चन्द्रहासिनी समूह की ‘इकोफ्रेंडली गणपति’ विराजेंगे इस बार घरों और पंडालों में