CG कैडर के IPS ‘अमित कुमार’ की CBI एंटी करप्शन विंग में नियुक्ति!

By : madhukar dubey, Last Updated : July 23, 2023 | 8:21 pm

रायपुर। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाले की जांच करने वाले छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अमित कुमार (IPS Amit Kumar) को सीबीआई की एंटी करप्शन विंग (Anti corruption wing of CBI) में कर दिया गया है। तेजतर्रार माने जाने वाले अमित कुमार 2008-09 में पुलिस अधिक्षक के पद पर तैनात रहे चुके हैं। उस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग में अमूलचूल परिर्वतन किए थे। राजधानी की कानून व्यवस्था को बड़ी सतर्कता और जिम्मेदारी से उन्होंने संभाला था।

गौरतलब है कि अमित कुमार 1998 बैच के आईपीएस हैं। वे छत्तीसगढ़ की सेवा से 2011 में डेपुटेशन में सीबीआई में तैनात हैं। जहां उन्हें 2019 को संयुक्त निदेशक के पद पर तैनाती दी गई थी। इस दौरान उन्होंने बड़े-बड़े मामलों का खुलासा अपने नेतृत्व में कराया है। उनकी योग्यता को देखते हुए नई जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें : TS बाबा ने ली ‘अमित शाह’ की चुटकी! बोले, यहीं ‘किराए का मकान’ खोज रहे…