उपेक्षा का दंश : RDA की ‘पुरानी बिल्डिंग’ बनी जानलेवा! जब ‘भरभरा’ कर गिरा छज्जा

राजधानी के सबसे व्यस्तम इलाका शारदा चौक (Sharda Chowk) , जिसे फूल चौक भी कहते हैं। आज विकास के तमाम आयाम तो गढ़े जा रहे हैं लेकिन पुरानी.....

  • Written By:
  • Updated On - August 17, 2023 / 09:44 PM IST

रायपुर। राजधानी के सबसे व्यस्तम इलाका शारदा चौक (Sharda Chowk) , जिसे फूल चौक भी कहते हैं। आज विकास के तमाम आयाम तो गढ़े जा रहे हैं लेकिन पुरानी इमारतों के मेंटनेंस के अभाव में अब वे जानलेवा साबित होने लगी हैं। कुछ ऐसा ही वाक्या शारदा चौक पर आरडीए द्वारा बनाई गई पुरानी बिल्डिंग (RDA Old Building) का छज्जा अचानक ढह गया है। संयोगवश हो रही बारिश के चलते सड़क के किनारे वाहनों का आवागमन और लोगों की ज्यादा आवाजाही नहीं थी। ऐसे में किसी भी जानमाल की क्षति तो नहीं हुई। लेकिन इस मंजर को देखने वालों इसे अपने मोबाइल में कैद किया और सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर इसे वायरल किया। साथ ही सवाल भी खड़े किए।

आरडीए किसी भी प्रोजेक्ट को बनाने के बाद आखिर क्यों उसके मेंटनेंस की ध्यान नहीं देता। वैसे यह बिल्डिंग आरडीए की है, इसकी हम पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन फिर भी सवाल है कि व्यस्तम इलाकों में ऐसे जर्जर इमारतों की एक लंबी श्रृखंला है। जिस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। क्योंकि इनके मलबे के गिरने से कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। भेजी गई तस्वीरें, शारदा चौक RDA बिल्डिंग के C ब्लाक की है। जहां लोगों ने कहा मेंटेनेंस के अभाव में छज्जा गिरने से ये हालत हो गए हैं। सवाल यह है कि बिल्डिंग सरकारी प्रोजेक्ट के तहत बनी हो या प्राइवेट। इस समस्या का समाधान प्रशासन और जिम्मेदारों को निकालना चाहिए।

तस्वीरों में देखें गिरे छज्जे का मंजर

यह भी पढ़ें : बोडोलैंड टेरिटोरियल कमेटी के सदस्यों ने ‘रीपा’ को सराहा, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा से मुलाकात कर अनुभव साझा किए