BJP का कलेक्टर कार्यालय घेराव! MLA ‘कुलदीप जुनेजा’ के खिलाफ उतरे
By : hashtagu, Last Updated : July 19, 2023 | 5:02 pm
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पहले से ही बैरिकेडिंग की थी। इसके बावजूद कलेक्ट्रेट के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस से साथ जमकर झूमाझटकी भी हुई।
17 बिंदुओं में की गई शिकायत
BJP नेताओं ने विधायक कुलदीप जुनेजा के खिलाफ 17 बिंदुओं का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। जिसमें रायपुर के उत्तर विधानसभा में सड़क के डामरीकरण में हुए घोटालों की जांच, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल में 200 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप, लोकायुक्त की जांच पर कार्रवाई, विधानसभा के 5 वार्डों से निकलने वाले नाले में हुए अधूरे निर्माण कार्य, अमृत मिशन के अधूरे काम, असामाजिक तत्वों का जमावड़ा और अवैध शराब, भू माफिया के कब्जे जैसे गंभीर आरोप और जांच की मांग की गई है।
बीजेपी के जंगी प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, संजय श्रीवास्तव समेत कई नेता भी मौजूद रहे। वरिष्ठ भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी उत्तर विधानसभा क्षेत्र के आम नागरिकों के समस्याओं शिकायतों की लिस्ट लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची है। वहां के विधायक से स्थानीय जनता परेशान है, असामाजिक तत्वों के जमावड़े से लोग परेशान हैं।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : सदन में भूपेश ने पेश किया अनुपूरक बजट! तत्काल चर्चा पर विपक्ष की आपत्ति