सदन में भूपेश ने पेश किया अनुपूरक बजट! तत्काल चर्चा पर विपक्ष की आपत्ति

By : madhukar dubey, Last Updated : July 19, 2023 | 4:51 pm

रायपुर। आज सदन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने अनुपूरक बजट पेश किया। जिस पर तत्काल चर्चा कराने पर विपक्ष ने आपत्ति की। छह हजार इकतीस करोड़ पचहत्तर लाख दो हजार नौ सौ सतहत्तर रुपए का अनुपूरक बजट (Supplementary budget) पेश कर दिया है। राज्य विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने आज ही अनुपूरक बजट पर चर्चा की अनुमति दी। हालांकि विपक्ष ने आज ही बजट पेश होने के बाद तत्काल चर्चा कराए जाने पर आपत्ति की।

बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सदस्यों को बजट की कॉपी भी नही मिली है तो आखिर चर्चा कैसे होगी। विपक्ष ने व्यवस्था पर भी प्रश्न उठाया। बाद में विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी ताकि सदस्य अनुपूरक बजट की कॉपी प्राप्त कर ले और उसके बाद चर्चा में भाग ले सके।

यह भी पढ़ें : कल होगी अविश्वास प्रस्ताव पर बहस! विपक्ष करेगा 109 बिंदुओं पर चर्चा