बच्ची से रेप के मुद्दे पर BJP की ‘महिला मोर्चा’ ने किया गृहमंत्री निवास का घेराव!

सुकमा के पोटा केबिन में 5 साल की बच्ची से रेप के प्रकरण को लेकर बीजेपी की महिला मोर्चा ने गृहमंत्री निवास का घेराव किया है। जहां उन्होंने....

  • Written By:
  • Updated On - July 28, 2023 / 04:39 PM IST

रायपुर। सुकमा के पोटा केबिन (Sukma’s Pota Cabin) में 5 साल की बच्ची से रेप के प्रकरण को लेकर बीजेपी की महिला मोर्चा ने गृहमंत्री निवास का घेराव (Siege of Home Minister’s Residence) किया है। जहां उन्होंने सरकार विरोधी नारेबाजी की। कहा, पोटाकेबिन में व्यवस्था ठीक नहीं है। वहां एक-एक कमरे में बच्चियों को ठूंस ठूंसकर रखा गया है।

एक दिन  पूर्व जांच का तथ्यपरक विश्लेषण करने के बाद समिति की संयोजक और विधायक साहू ने मीडिया से कहा कि आदिवासी बालिका छात्रावास में पूरी तरह अव्यवस्था का आलम है। आखिर शासन-प्रशासन कर क्या रहा है? छात्रावास में 5 सीसीटीवी कैमरे होने का दावा किया जा रहा है लेकिन पूरे छात्रावास में एक भी कैमरा नहीं दिखा। यहां महिला होमगार्ड की ड्यूटी होनी चाहिए लेकिन अब तक यह व्यवस्था यहां नहीं कराई गई है। किसी भी जिम्मेदार महिला की रात्रिकालीन ड्यूटी इस छात्रावास में नहीं है। आदिवासी बालिका छात्रावास में आदिवासी अधीक्षिका पदस्थ होनी थी लेकिन ऐसी भी व्यवस्था यहां नहीं है। साहू ने कहा कि जिस तरह की घटना हुई है, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

अभी 15 दिन पूर्व ही दोरनापाल में भी 3 साल की बच्ची से हुए दुष्कर्म की चर्चा करते हुए साहू ने तीखे लहजे में कहा कि इस प्रदेश सरकार की आंखों की शर्म मर चुकी है । इस सरकार से कोई उम्मीद रखना बेमानी है। ग्रामीणों और आदिवासियों को न्याय के लिए सड़क पर उतरना पड़ा है तो जाहिर है कि प्रदेश सरकार निकम्मी है और अब इसे बदलने का वक्त आ गया है। जांच समिति संयोजक व विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि घटना से जुड़े तमाम आरोपियों को जेल दाखिल किया जाए। अधीक्षिका व सह अधीक्षिका को निलंबित किया गया पर उनके खिलाफ एफआईआर अब तक क्यों नहीं हुई है? उन पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। आरोपियों व अपराधियों को खुली छूट मिली तो ऐसे तत्वों को शह मिलेगी। बता दें, इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : BJP के पूर्व विधायकों की सुरक्षा में कटौती! राज्यपाल से मिले