कांग्रेस नेता ‘संदीप’ ने की ‘बाब साहेब’ की शोभा यात्रा में शिरकत

कांग्रेस नेता संदीप तिवारी (Congress leader Sandeep Tiwari) आज डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर पं. सुन्दरलाल शर्मा वार्ड क्र.42 अंतर्गत भीम नगर में बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर (Babasaheb Dr. Ambedkar) जी की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना

रायपुर। कांग्रेस नेता संदीप तिवारी (Congress leader Sandeep Tiwari) आज डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर पं. सुन्दरलाल शर्मा वार्ड क्र.42 अंतर्गत भीम नगर में बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर (Babasaheb Dr. Ambedkar) जी की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना कर भीम नगर से निकाली गई। इनकी अगुवाई में शोभा यात्रा में शामिल होकर आयोजन में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की कामना थी कि संवैधानिक संस्थाएं वंचित लोगों के लिए अवसरों का रास्ता खोले और उन्हें लोकतंत्र में हिस्सेदार बनाए। राष्ट्रीय एकता के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है। जब भी बाबा साहब की बात आती है तो आरक्षण को लेकर चर्चा होती है। जबकि डॉ. आंबेडकर की सोच आरक्षण के मक़सद को लेकर यह था कि वंचित जातियों को महसूस हो कि देश में मौजूद अवसरों में उनका भी हिस्सा है और देश चलाने में उनका भी योगदान है। कांग्रेस नेता संदीप तिवारी के साथ प्रवीण सहारे, निशांत सिंघाड़े, संदीप बंसोड़, रवि बोरकर, गौतम उईके, विमला जाउलकर, वैशाली रंगदारी, राजश्री बोरकर, अरूणा सहारे, कल्याण साहू, डोमेश शर्मा सहित काफी संख्या में आमजनों ने सम्मिलित होकर इस शोभा यात्रा को भव्य बनाने में अपना योगदान दिया।