लगातार छत्तीसगढ़ प्रदेश में गौ माता की तस्करी बढ़ रही है – विकास उपाध्याय
By : madhukar dubey, Last Updated : December 28, 2024 | 5:40 pm
रायपुर (छत्तीसगढ़)। पूर्व विधायक व लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय(Former MLA and Lok Sabha candidate Vikas Upadhyay) ने कल कुम्हारी टोल प्लाजा के पास गौवंश एवं अन्य जानवरों के खाल से भरे ट्रक पकड़े जाने को लेकर छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार पर फिर से गौतस्करी के मामले(cow smuggling cases) में कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है इन राज्यों के सरकारों की मिलीभगत से ही ऐसे कार्यों को बड़ी चालाकी से अंजाम दिया जा रहा है एवं इनके संरक्षण में ही इस प्रकार के कार्य फल-फूल रहे हैं। कल लगभग 10,000 से भी ज्यादा खाल को कुम्हारी टोल प्लाजा के पास ट्रक से पकड़ा गया, जिसमें अन्य जानवरों के खाल व अधिकांश गौवंश के खाल थे। इससे पूर्व भी छत्तीसगढ़ के अंदर अनेकों गाड़ियाँ एवं ट्रक इस मामले में पकड़े गए हैं, लेकिन अभी तक बीजेपी की सरकार कहीं भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर पा रही, बल्कि इन्हीं के क्षय में इस प्रकार के बड़े अपराधों को ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है।
विकास उपाध्याय ने कहा कि जहाँ-जहाँ भी बीजेपी सरकार रहती है वहीं क्यों कालाबाजारी, लूटपात, बलात्कार, हिंसावाद, अवैध निर्माण, गौतस्करी जैसे अपराधों को बढ़ावा दिया जाता है, क्यों लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जाता है। जबकि निरंतर विकास एवं सभी वर्गों के हित में निःस्वार्थ भाव से कार्य कर एक बेहतर सरकार चलाने का काम कांग्रेस पार्टी की सरकार में हुआ। वर्तमान में जिस प्रकार गौतस्करी चरमसीमा पर है, उससे छत्तीसगढ़ का पूरा गौवंश खतरे में दिख रहा है। उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गौमाता के नाम पर वोट मांगती है, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है, तो फिर कैसे और कहाँ ये गौमाता की हत्या करके उनकी खाल काटने का काम चल रहा है। क्यों छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार गौवंश की रक्षा नहीं कर पा रही? क्यों गौठानों की हालत आज बद से बत्तर हो गई? क्यों मवेशियों की तादात आज शहरों की गलियों, चौक-चौराहों पर दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है? गौठान की देख-रेख व संचालन नहीं होने से प्रदेश में मवेशी व गौवंश दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, जिस प्रकार उनकी तस्करी को बढ़ावा दिया जा रहा है, यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार इस स्थिति को अनदेखा कर रही है या तो जानबूझकर कर रही है। पूर्व की कांग्रेस सरकार में गौ माता की रक्षा के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में गौठान का निर्माण किया गया था, जहाँ पर गौ माता की आहार से लेकर ईलाज तक की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती थीं। गाँव से लेकर शहर तक हर वर्ग के लोग गौमाता की सेवा में लगे रहते थे। गौठानों से आमजनता को मिल रही आय को लेकर भी लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह देखी जा रही थी, गोबर बिक्री के कार्य में लगे लोगों को मुनाफा होता था, जिससे कॉलोनी एवं ग्रामीण सड़कों में गोबर की साफ-सफाई हो जाने से स्वच्छता बनी होती थी। लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से हर चौक-चौराहों, मुख्य मार्गों व ग्रामीण सड़कों पर भी गाय, मवेशी के दिन और रात विचरण करने से गंदगी भी होती है और वातावरण दूषित भी हो रहा है, वहीं गौवंश व मवेशी अपना खाना तलाश्ते रहते हैं तथा सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होकर अपने प्राण गंवा देते हैं और दूसरी तरफ किसी व्यापारिक गिरोहों द्वारा इनकी तस्करी भी कर दी जा रही है। विकास उपाध्याय ने कहा कि बहुत ही दुःख का विषय है कि गौवंशों के साथ हो रही ऐसी संवेदनशील घटना के हो जाने के बाद भी सत्ताधारी पक्ष का एक भी जवाबदार आदमी व नेता जवाब देने को तैयार नहीं है। उपाध्याय ने कहा कि गौवंश पर हो रहे अत्याचार अब छत्तीसगढ़ की जनता और कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें: नक्सल फंडिंग पर बड़ा वार : झारखंड और छत्तीसगढ़ में एनआईए का छापा, लाखों की नकदी बरामद