दुख की ‘कटी’ घड़ियां! अब ‘गयाराम’ के जीवन में ‘खुशियों’ की बेला! आयुष्मान कार्ड बना वरदान

By : hashtagu, Last Updated : February 26, 2024 | 3:54 pm

आयुष्मान कार्ड से गयाराम के घुटने का हुआ सफल ऑपरेशन

  • आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को 5 लाख रूपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा

रायपुर। आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) से गंभीर मरीजों को इलाज करवाने में बड़ी सहायता मिल रही है। बेमेतरा जिले के 71 वर्षीय गयाराम साहू (Gayaram Sahu) का घुटने का सफल आपरेशन हुआ है। उन्होंने बताया कि लम्बे समय से घुटने की दर्द की समस्या से पीड़ित थे। आपरेशन के बाद पीड़ा से निजात मिल गई है। उन्होंने बताया कि पहले कई चिकित्सकों से इलाज करवाए इसके अलावा आयुर्वेद की दवा ली। पर पीड़ा कम होने का नाम नहीं ले रही थी। निजी अस्पताल में 2 से 4 लाख रुपये का खर्च बता रहे थे। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उक्त राशि वहन करने की स्थिति में नहीं थे।

Gyaram Sahu

  • गया राम साहू ने बताया कि ज़िला अस्पताल बेमेतरा में डॉक्टरों ने बीमारी के बारे में जानकारी दी और चिकित्सा परीक्षण करने के उपरांत 22 फ़रवरी 2024 को डॉक्टरों की टीम ने घुटने का प्रत्यारोपण किया गया। ऑपरेशन के बाद वाकर के सहारे चहल-कदमी करायी गयी। श्री सियाराम ठीक है। प्रतिदिन व्यायाम और नियमित दवाई लेने की सलाह दी गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत निःशुल्क सफल ऑपरेशन आर्थो सर्जन डॉ. शिल्प वर्मा ने किया। आयुष्मान कार्ड के तहत आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को 5 लाख रूपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : विष्णुदेव सरकार की बड़ी ‘प्रशासनिक’ सर्जरी! 49 अफसर इधर से उधर

यह भी पढ़ें : महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का शंकर नगर में शासकीय आवास कार्यालय प्रारंभ