साइबर युद्ध और साइबर योद्धा विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
रायपुर। Rashtriya Suraksha Jagran Manch Raipur Chapter राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच रायपुर चेप्टर द्वारा साइबर युद्ध और साइबर योद्धा विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला (One day workshop on cyber warfare and cyber warriors) आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गोलोक बिहारी राय जी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान परिदृश्य के डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण चुनौतियां जैसे धोखाधड़ी,फेक न्यूज़,गलत सूचना और साइबर बुलिंग से भारत की आंतरिक सुरक्षा को खतरा तथा सामान्य नागरिक एवं छात्र छात्राओं खासकर युवाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
इस तरह के खतरों से सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच लगातार प्रयास कर रहा है।कार्यशाला के अतिविशिष्ट डॉ टोपलाल वर्मा माननीय संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रांत ने कहा कि साइबर सुरक्षा का मतलब है, कंप्यूटर सिस्टम,नेटवर्क, क्लाउड इंफ्ऱास्ट्रक्चर और अन्य को साइबर हमलों से बचाना। साइबर सुरक्षा के ज़रिए,किसी संगठन और उसके कर्मचारियों और परिसंपत्तियों की सुरक्षा की जाती है।साइबर सुरक्षा से जुड़ी कुछ खास बातें साइबर सुरक्षा का मकसद, नेटवर्क,डिवाइस और डेटा को अनधिकृत पहुंच या आपराधिक इस्तेमाल से बचाना होता है।साइबर सुरक्षा से जुड़ी सुरक्षात्मक प्रक्रियाओं में फायरवॉल,नेटवर्क डिटेक्शन और रिस्पॉन्स और एंडपॉइंट डिटेक्शन और रिस्पॉन्स (श्वष्ठक्र) शामिल हैं। मुख्य वक्ता पूर्व डीजी आर के विज ने साइबर सुरक्षा से जुड़े उपायों के बारे में बताया कि सॉफ़्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट रखना।एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करना।मज़बूत पासवर्ड का इस्तेमाल करना।अज्ञात प्रेषकों से मिलने वाले ईमेल के अटैचमेंट को न खोलना।
विशिष्ट अतिथि विक्रमादित्य सिंह,राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री ने कहा कि साइबर सुरक्षा का महत्व इस वजह से है कि यह ऑनलाइन खतरों से सुरक्षा देती है और संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित रखती है।साइबर सुरक्षा से, ऑनलाइन काम करने वाले सभी लोगों को सुरक्षा मिलती है।साइबर सुरक्षा से व्यक्तिगत और व्यावसायिक जानकारी को मैलवेयर,फि़शिंग और रैनसमवेयर जैसे खतरों से बचाया जा सकता है।साइबर सुरक्षा से साइबर अपराधियों से बचाव होता है।साइबर सुरक्षा से डेटा और संवेदनशील जानकारी की सुरक्षा होती है। साइबर सुरक्षा से ऑनलाइन बिताए जाने वाले समय के बारे में ज़्यादा भरोसा रहता है।इस अवसर पर डॉ.वर्णिका शर्मा,राष्ट्रीय महामंत्री,राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच तथा नेहरू राम निषाद, अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन उपस्थित थे।
कार्यक्रम में रायपुर चेप्टर छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष तौकीर रज़ा उदघाटन एवं स्वागत भाषण देते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच फैंस पूरे देश भारत की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा पर जन जागरण का कार्य कर रहा है । धन्यवाद ज्ञापित डॉ एन पी यादव संरक्षक,राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच रायपुर चेप्टर ने किया। कार्यशाला का सफल संचालन डॉ.भूपेंद्र साहू, महामंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच रायपुर चेप्टर ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में रितेंद्र नायक महामंत्री फैंस, रेखा शर्मा,सुनिता पाठक, जानकी गुप्ता, अन्नपूर्णा शर्मा, तोरण ठाकुर, सृष्टि मारकंडे, सौरभ कोतू, दीपक नशीने, वीरेंद्र पाण्डे, पवन निषाद, होरीलाल साहू, कैलाश शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता आंचल अग्रवाल, राजेन्द्र कुमार, आशा किरण लकरा, अकांक्षा टोप्पो तथा नितिन महिलांग रही। कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसके विजेताओं को फैंस की टी-शट्र्स प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।