रायपुर। (Raipur of Xkarna Premier League) पुष्टिकर समाज के तत्वावधान में देश के विभिन्न प्रांतों में तेजी से लोकप्रियता हासिल करती पुष्करणा प्रीमियर लीग का रायपुर स्थित सुभाष स्टेडियम में उत्साहपूर्वक समापन हुआ। पुरस्कार वितरण तीन चरणों में सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम (Raipur South MLA Sunil Soni) रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी ने प्रत्येक मैच के मैन ऑफ दि मैच को पुरस्कार वितरित करते हुए आयोजन को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। प्लेयर ऑफ दि मैच के लिए पुरस्कार वितरण के द्वितीय चरण में महापौर मीनल चौबे, पार्षद द्वय सरिता दुबे एवं अम्बर पहुंचे। महापौर श्रीमती चौबे इस भव्य आयोजन को लेकर अत्यधिक प्रसन्न हुई साथ ही साथ उन्होंने इस स्पर्धा में महिला क्रिकेट टीमों की सहभागिता को सराहते हुए महिला सशक्तिकरण के महत्व पर प्रकाश डाला।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में फिर चढ़ा पारा: राजनांदगांव सबसे गर्म, अगले चार दिन और बढ़ेगी तपन