Independence Day : MLA विकास के आवास पर ‘फहराया’ तिरंगा! कार्यकर्ता और ‘कार्यालयीन-कर्मचारियों’ ने मनाया जश्न
By : hashtagu, Last Updated : August 15, 2023 | 11:34 am

रायपुर (छत्तीसगढ़)। आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय (MLA Vikas Upadhyay) के गरियाबंद जिले में प्रवास रवानगी के पश्चात् उनके कार्यालय में कार्यरत् समस्त कर्मचारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर एकजूट होकर भारत माता, महात्मा गांधी जी व तिरंगे झण्डे की पूजा कर ध्वजारोहण किया। जिसके बाद सभी ने हर्षोउल्लास के साथ भारत माता की जयघोष करने के पश्चात् एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाईयां एवं शुभकामनाएं भी दी।
इनपुट (संदीप तिवारी)
यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर भूपेश की 15 महत्वपूर्ण सौगात! कहा-लोगों के खाते में ‘एक लाख 60 हजार करोड़’ डाले गए