जून 2026 से कुम्हारी टोल प्लाजा बंद होगा: भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल का ट्वीट

उन्होंने इसे प्रधानमंत्री मोदी जी के Ease of Living कार्यक्रम की दिशा में एक ठोस कदम बताया, जो छत्तीसगढ़ की जनता के लिए एक बड़ी जीत है।

  • Written By:
  • Publish Date - August 7, 2025 / 02:57 PM IST

रायपुर: भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) ने हाल ही में एक ट्वीट में खुशखबरी दी कि जून 2026 से कुम्हारी टोल प्लाजा को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने इस निर्णय को निरंतर प्रयासों का परिणाम बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी का आभार व्यक्त किया।

अग्रवाल ने बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत आरंग-रायपुर-दुर्ग 6 लेन बाईपास का निर्माण तेजी से चल रहा है। जैसे ही यह बाईपास पूरा होगा, कुम्हारी टोल प्लाजा की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी, जिससे जनता को समय, ईंधन और पैसे की बचत होगी और शहरों में ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा।

उन्होंने इसे प्रधानमंत्री मोदी जी के Ease of Living कार्यक्रम की दिशा में एक ठोस कदम बताया, जो छत्तीसगढ़ की जनता के लिए एक बड़ी जीत है।

इसके साथ ही, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा भेजा गया पत्र भी साझा किया गया, जिसमें इस निर्णय के बारे में जानकारी दी गई थी।