पं. सुन्दर लाल शर्मा वार्ड में समस्याओं का अंबार-कांग्रेस नेता संदीप तिवारी! जोन कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
By : hashtagu, Last Updated : July 31, 2024 | 3:25 pm
रायपुर, छत्तीसगढ़ (दिनांक 30.07.2024)। कांग्रेस नेता संदीप तिवारी (Congress leader Sandeep Tiwari) ने बताया कि शासन द्वारा आयोजित जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में आज आयोजित पं. सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्र.42 में विभिन्न समस्याओं से संबंधित पत्र जोन कमिश्नर विमल शर्मा (Zone Commissioner Vimal Sharma) को सौंपा गया। संदीप तिवारी ने कहा कि पं. सुन्दर लाल शर्मा वार्ड में समस्याओं का अंबार है, जैसे कि वार्ड में अधिकांश क्षेत्रों की स्ट्रीट लाईटें बंद हैं, अश्वनी नगर हेमू किराना स्टोर्स के सामने गली का विद्युत पोल अत्यंत जर्जर हो चुका है, जिसे बदला नहीं जा रहा है, कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। पूरे वार्ड में अत्यधिक संख्या में मवेशियों का विचरण होने के कारण गली-मोहल्लों में गंदगी व दुर्घटना की स्थिति बनी हुई है, साथ ही आवारा कुत्तों का आतंक निरन्तर भयभीत कर रहा है। सफाई व्यवस्था निरन्तर नहीं है।
- जिसके कारण बरसात में बदबू से लोग परेशान हैं और गंभीर बीमारी भी फैलने का खतरा बना हुआ है। चन्द्रशेखर नगर क्षेत्र में नलों में पानी की समस्या से परेशानी हो रही है, जिसके लिए लगातार क्षेत्र के लोग पार्षद, विधायक और सांसद तक बात को पहुँचा चुके हैं, लेकिन आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है। चन्द्रशेखर नगर में बरसात के कारण मार्गों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जबकि वहाँ पर निवासरत छोटे-छोटे बच्चे सड़कों में खेलते रहते हैं, जिसके कारण कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है और नालियों के गंदा पानी मार्गों में आने से गंभीर स्वास्थ्य समस्या बनी हुई है। वार्ड अंतर्गत पीएम आवास संबंधित समस्याओं का निवारण नहीं हो रहा है, लोग भटक रहे हैं, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के पास किसी भी प्रकार का जवाब नहीं है।
जगन्नाथ मंदिर के पीछे जो कचरा डम्प हो रहा है, जिसके कारण हिन्दू भावनायें आहत हो रही है जबकि आमजनों द्वारा तत्काल हटाये जाने की मांग लगातार की जा रही है। चन्द्रशेखर नगर, अश्वनी नगर सहित अन्य कॉलोनियों के सड़कों में गड्ढे हो गए हैं, जिसके कारण टू-व्हीलर वाले आये दिन दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं। संदीप तिवारी ने कहा कि विभिन्न समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द नहीं किया गया तो एक बड़ा आंदोलन क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के निवास एवं जोन मुख्यालय के खिलाफ किया जाएगा। आज पत्र सौंपने वालों में संदीप तिवारी के साथ डोमेश शर्मा, कल्याण साहू, रोहित साहू, रोहित सिंह, शैलेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने असम के सीएम हिमन्त बिस्वा सरमा से की मुलाकात