रायपुर तेल फैक्ट्री के डंप यार्ड में भीषण आग, 3 KM दूर तक दिखा धुआं

फैक्ट्री में आग लगते ही कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

  • Written By:
  • Publish Date - September 25, 2025 / 10:00 PM IST

रायपुर: धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलतरा में स्थित एक ऑयल फैक्ट्री (oil factory) के डंप यार्ड में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। घटना सुबह करीब 10:30 बजे की है। फैक्ट्री का नाम जेसी रिक्लेमेशन बताया गया है। यार्ड में बड़ी संख्या में पुराने टायर जमा थे, जिससे आग तेजी से फैल गई। आग इतनी भयंकर थी कि करीब 3 किलोमीटर दूर तक काले धुएं का गुबार आसमान में साफ नजर आने लगा।

आग की सूचना मिलते ही सिलतरा चौकी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग को काबू में करने के लिए आसपास के गोदावरी और सारडा प्लांट से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

फैक्ट्री में तेल उत्पादन का कार्य होता है, जिसमें टायरों का उपयोग किया जाता है। आग फैक्ट्री के उसी हिस्से में लगी थी जहां टायर रखे गए थे, जबकि तेल स्टोरेज और उत्पादन यूनिट अलग हिस्से में है। समय पर आग पर काबू पाने से एक बड़ा हादसा टल गया।

फैक्ट्री में आग लगते ही कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। चौकी प्रभारी राजेंद्र कंवर ने बताया कि शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि इसकी पुष्टि विस्तृत जांच के बाद ही हो सकेगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।