MLA विकास ने दी करोड़ों रुपए के ‘विकास कार्यों’ की सौगात! मिनी इंडोर स्टेडियम का किए लोकार्पण

By : hashtagu, Last Updated : September 21, 2023 | 4:12 pm

  • बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्र.18 अंतर्गत 1 करोड़ 31 लाख 84 हजार की लागत से पूर्ण निर्मित बैडमिंटन कोर्ट एवं टेबल टेनिस युक्त मिनी इंडोर स्टेडियम का हुआ लोकार्पण
  • पश्चिम विधानसभा निवासरत् खिलाड़ियों को मिला नया सौगात – विकास उपाध्याय
  • रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय (MLA Vikas Upadhyay), रायपुर पश्चिम विधानसभा के विकास में निरन्तर अग्रसर हैं। वे हमेशा अपनी जनता के प्रति पूरी निष्ठा एवं प्रयास से सहायता करते रहे हैं एवं उनकी मूलभूत आवश्यकताओं सहित क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।

    Whatsapp Image 2023 09 21 At 12.52.19 Pm (2)

    इसी के अनुरूप उन्होंने आज पश्चिम विधानसभा के बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्र.18 अंतर्गत तिलक नगर में 131.84 लाख की लागत (Cost of Rs 131.84 lakh) से पूर्ण निर्मित बैडमिंटन कोर्ट एवं टेबल टेनिस युक्त मिनी इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया। लोकार्पण स्थल पर पहले से ही क्षेत्रवासियों द्वारा अपने जनसेवक के स्वागत के लिये भव्य तैयारियाँ की जा चुकी थी, विधायक विकास जी के उक्त लोकार्पण समारोह में पहुँचते ही पुष्प वर्षा कर उनका काफी उत्साह के साथ स्वागत-वंदन किया गया एवं विधायक विकास उपाध्याय ने यह लोकार्पण वार्ड के वरिष्ठजनों के द्वारा करवाये।

    Whatsapp Image 2023 09 21 At 12.52.17 Pm (1)

    • बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस खेल को बढ़ावा देने के लिए पश्चिम विधानसभा के तिलक नगर में एक बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया गया ताकि खिलाड़ियों को प्रशिक्षण में तकलीफ न हो तथा वृहद् स्तर के प्रतियोगिताओं का आयोजन हो सके। लगातार बैडमिंटन खिलाड़ियों की मांग आ रही थी कि प्रशिक्षण हेतु एक नये बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया जाये, जिसको संज्ञान में लेते हुए विधायक विकास उपाध्याय द्वारा उक्त बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया गया।
    • Whatsapp Image 2023 09 21 At 12.52.19 Pm (3)

      आज लोकार्पण समारोह में विधायक विकास उपाध्याय के साथ महापौर एजाज़ ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, वरिष्ठ पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन, डॉ. अन्नू राम साहू, श्रीनिवास राव, प्रवीण झा, राधाकृष्णा, विद्या विश्वकर्मा, सुधा सिन्हा, मंजू चौरसिया, बबीता मेश्राम, ईश्वर निषाद, प्रकाश महेश्वरी, मुकेश चौधरी, कुन्दन सिन्हा, विजय देवांगन, दीपक संतवानी, आकाश दीवान, विनय चावड़ा, योगराज, प्रदीप पिल्लई, सद्दाम अंसारी सहित काफी संख्या में आमजन भी सम्मिलित रहे।

    इनपुट (विधायक कार्यालय प्रभारी संदीप तिवारी)

    यह भी पढ़ें : रघुवर दास ने ‘भूपेश सरकार’ पर दागे 13 सवाल! बोले, महिला अपराधों पर ‘कांग्रेस’ नेत्री मौन क्यों