निजात कार्यक्रम : महोबा बाजार में ‘नशे के विरोध’ में शिविर लगा कर पुतले को जलाया…VIDEO

By : hashtagu, Last Updated : May 24, 2024 | 11:03 pm

रायपुर। गुरुवार को जिला पुलिस रायपुर (District Police Raipur) द्वारा चलाए जा रहे अभियान निजात (Campaign relief) को सफल बनाते हुए समाज सेवी संस्था “सहयोग”ने महोबा बाजार में शिविर लगा कर लोगों को नशे को ना- जिंदगी को हां ” का सन्देश दिया।

  • इस मौक़े पर विशेष रूप से थाना आमानाका के प्रभारी दीपेश जायसवल जी ने लोगों को जागरूक करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा की यदि कोई भी व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो वह उनसे कभी भी मिल सकता है। वह एम्स हॉस्पिटल में नशा छुड़वाने के लिए पूरी मदद करेंगे।

Putla Nijata000001

कार्यक्रम में लस्सी एवं कोलड्रिंक वितरण के पश्चात थाना प्रभारी द्वारा नशे के प्रतीकात्म पुतले को आग लगा कर जलाया गया। कार्यक्रम में समाज सेवक बलजीत सिंग बुट्टर ने नशे को सामजिक बुराई बताते हुए कहा की यह अपराध की ओर ले जाता है इससे बचने की जरूरत है। इस मौके नरेश सचदेवा, राजा सोनी रजवंत सिंग संधु, विनोद शर्मा, कपिल गोस्वामी, आशीष सोनी ने भी संबोधित किया।

यह भी पढ़ें : विजय शर्मा बोले, 5 साल तक ‘भूपेश बघेल’ झीरम के सबूत ‘जेब’ में लेकर घूम रहे थे!

यह भी पढ़ें : जाति प्रमाण पर सियासी रंग चढ़ा : डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा-फर्जी OBC सर्टिफिकेट की होगी जांच! वोट बैंक के लिए बने सर्टिफिकेट