निजात कार्यक्रम : महोबा बाजार में ‘नशे के विरोध’ में शिविर लगा कर पुतले को जलाया…VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : May 24, 2024 | 11:03 pm
- इस मौक़े पर विशेष रूप से थाना आमानाका के प्रभारी दीपेश जायसवल जी ने लोगों को जागरूक करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा की यदि कोई भी व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो वह उनसे कभी भी मिल सकता है। वह एम्स हॉस्पिटल में नशा छुड़वाने के लिए पूरी मदद करेंगे।
कार्यक्रम में लस्सी एवं कोलड्रिंक वितरण के पश्चात थाना प्रभारी द्वारा नशे के प्रतीकात्म पुतले को आग लगा कर जलाया गया। कार्यक्रम में समाज सेवक बलजीत सिंग बुट्टर ने नशे को सामजिक बुराई बताते हुए कहा की यह अपराध की ओर ले जाता है इससे बचने की जरूरत है। इस मौके नरेश सचदेवा, राजा सोनी रजवंत सिंग संधु, विनोद शर्मा, कपिल गोस्वामी, आशीष सोनी ने भी संबोधित किया।
यह भी पढ़ें : विजय शर्मा बोले, 5 साल तक ‘भूपेश बघेल’ झीरम के सबूत ‘जेब’ में लेकर घूम रहे थे!
यह भी पढ़ें : जाति प्रमाण पर सियासी रंग चढ़ा : डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा-फर्जी OBC सर्टिफिकेट की होगी जांच! वोट बैंक के लिए बने सर्टिफिकेट