एक लाख 41 हजार राशन कार्डधारियों का नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन

By : hashtagu, Last Updated : January 25, 2024 | 8:39 pm

  • खाद्य विभाग ने ऑनलाईन की सुविधा देकर नवीनीकरण की प्रक्रिया को बनाया आसान
  • रायपुर। छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public distribution system) के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित सभी 77 लाख राशनकार्डों के नवीनीकरण (Renewal of ration cards) का कार्य आज से शुरू हो गया है। खाद्य विभाग ने राशन कार्डों के नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन सुविधा देकर इसे काफी आसान बना दिया है। पहले दिन आज एक लाख 41 हजार 547 राशनकार्डधारियों ने नवीनीकरण के लिए आवेदन प्र्रस्तुत किया, इनमें से एक लाख 33 हजार 640 लोगों ने स्वयं मोबाइल एप्प के माध्यम से तथा 7 हजार 907 हितग्राहियों ने उचित मूल्य दुकान संचालक के माध्यम से नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है।

    राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन सुविधा का लोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं और स्वयं अपने मोबाइल से खाद्य विभाग के एप्प के जरिये राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के गृह ग्राम बगिया के राशनकार्डधारी हितग्राही भी उत्साह के साथ अपना कार्ड का नवीनीकरण करवा रहे हैं। बगिया निवासी श्रीमती सरस्वती बाई ने प्राथमिकता श्रेणी के राशन कार्ड का नवीनीकरण के लिए आवेदन किया। गौरतलब है कि राशनकार्ड नवीनीकरण 25 जनवरी से 15 फरवरी 2024 तक किया जा रहा है। हितग्राही राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए अपने मोबाइल एप्प के माध्यम से या उचित मूल्य दुकान संचालक के माध्यम से नवीनीकरण के लिए आवेदन भी कर सकते है।

    बालोद जिले के ग्राम हीरापुर के राशनकार्डधारी त्रिवेणी साहू ने बताया कि ऑनलाईन आवेदन करना बहुत ही आसान है। राशनकार्ड नवीनीकरण करने का कार्य अपने हाथ में है, घर बैठे मोबाइल एप्प में आसानी से आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकता श्रेणी के राशनकार्ड के लिए उन्होंने ऑनलाइन नवीनीकरण के लिए आवेदन किया है, उनका राशनकार्ड क्रमांक 226465366111 है। इसी प्रकार ग्राम झलमला के राशनकार्डधारी सुरूचि के पुत्र टीकेश्वर ने बताया कि उनका सामान्य राशनकार्ड क्रमांक 226465806718 का मोबाइल एप्प से आवेदन किया गया है और बहुत ही कम समय में नवीनीकरण का कार्य पूरा हो गया। छत्तीसगढ़ शासन ने ऑनलाईन की सुविधा देकर प्रक्रिया को बहुत ही सरल बना दिया है। जगदलपुर जिले के ग्राम तेलीसेमरा निवासी सुजाता राव ने भी राशन कार्ड का नवीनीकरण कराया।

    यह भी पढ़ें : जूनी सरोवर मेला : विष्णुदेव बोले, मोदी के गांरटी को पूरा करने बढ़ा चुके हैं कदम