ESMA लगाने पर भड़का पटवारी संघ, कहा, तुगलकी फरमान

By : madhukar dubey, Last Updated : June 8, 2023 | 4:57 pm

रायपुर। पटवारी संघ (Patwari Union) ने शासन द्वारा एस्मा लगाए ( Esma) जाने के बाद धरना स्थल पर ही उन्होंने उसके आदेश की प्रति को जलाया। पटवारियों का प्रदर्शन जारी है। उन्होंने कहा, एस्मा लगना शासन का तुगलकी फरमान है। कहा, हमारे कार्य नहीं करने पर एस्मा लगाना प्रतिशोध है।

कहा, हम अपनी मांगों को लेकर हड़ताल जारी रखेंगे। एेसे में आगामी 3 महीनों तक रहेगा प्रभावशील रहेगा। बता दें, पटवारियों की हड़ताल के चलते राजस्व विभाग यानी तहसीलों में प्रमाण पत्र बनवाने में परेशानी हो रही है। इसमें जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र है। ऐसे में हजारों आवेदन डंप पड़े हैं। इधर पटवारियों ने कहा शासन को कम से कम हमारी मांगों को सुनना था, लेकिन उन्होंने तुगलकी फरमान सुना दिया है।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : रमन का कांग्रेस पर वार! ‘राम वनगमन पथ’ और पटवारियों के हड़ताल पर घेरा