Raipur : बेदमति को एक माह में ही मिली अनुकंपा नियुक्ति

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की संवेदनशील सरकार लोगों के हित में त्वरित कार्य कर रही है। समय सीमा के अंदर जरूरतमंद परिवार को अनुकंपा नियुक्ति

  • Written By:
  • Updated On - June 28, 2024 / 05:01 PM IST

रायपुर, 28 जून 2024/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की संवेदनशील सरकार लोगों के हित में त्वरित कार्य कर रही है। समय सीमा के अंदर जरूरतमंद परिवार को अनुकंपा नियुक्ति मिल सकें, शासन इस पर लगातार प्रयास कर रही है। गरियाबंद जिले की बेदमति ध्रुव (Bedmati Dhruv) को आवेदन करने के 1 माह में ही अनुकंपा नियुक्ति (Compassionate appointment) मिली है। शासन की त्वरित कार्यवाही के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।
  • गरियाबंद जिले की बेदमति ध्रुव के पति धानेन्द्र प्रताप ध्रुव ग्राम पंचायत सचिव थे। 3 जून 2024 को उनका आकस्मिक निधन हो गया। 19 जून को श्रीमती ध्रुव ने जनपद पंचायत गरियाबंद में अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया था। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने आवेदन में त्वरित कार्यवाही करते हुए 01 माह के भीतर ही आवेदन के परीक्षण बाद 26 जून 2024 को उनकी अनुकंपा नियुक्ति स्वीकृत कर ली। अब श्रीमती ध्रुव को गरियाबंद जिला के अंतर्गत ग्राम पंचायत मालगांव (प्रशासनिक) में पंचायत सचिव पद पर पदस्थ किया गया है।
गौरतलब है मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 27 जून को आयोजित जनदर्शन में अनुकंपा नियुक्ति के लिए आए हुए आवेदनों का निराकरण संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ से ‘माओवादी समस्या’ के समूल उन्नमूलन का मास्टर प्लान! विष्णुदेव ‘सरकार’ के बढ़े मजबूत कदम
यह भी पढ़ें :आज हमारे पास अन्न का ‘पर्याप्त भंडार और दूसरे देशों’ को निर्यात भी करते हैं-मंत्री रामविचार नेताम
यह भी पढ़ें :Chhattisgarh : दुर्गम इलाकों में ‘बाईक एम्बुलेंस’ सुविधा बनी संजीवनी! मिल रही ‘आपातकालीन’ चिकित्सा
यह भी पढ़ें :भारत से निकल कर पूरी दुनिया में पहुंच रहा है आयुर्वेद-मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
यह भी पढ़ें :नगरीय निकायों को चुंगी क्षतिपूर्ति मद में 28.16 करोड़ रुपए आबंटित
यह भी पढ़ें :बारनवापारा अभ्यारण्य और सीमावर्ती वनक्षेत्रों में घूम रहे बाघों की होगी मॉनिटरिंग! बनाई गई आगामी कार्ययोजना
यह भी पढ़ें :जल जीवन मिशन के लापरवाही पर हटाए गए ईई आदित्य प्रताप
यह भी पढ़ें :रामभक्तों की सेवा से छत्तीसगढ़ धन्य!- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्री रामलला दर्शन अभियान समितियों को किया सम्मानित