Raipur : हमले में भाजपा नेता जख्मी! कार्रवाई में पुलिस की ढिलाई पर ‘MLA पुरंदर मिश्रा’ पहुंचे थाने
By : madhukar dubey, Last Updated : March 21, 2024 | 4:45 pm

रायपुर। अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए सदैव खड़े रहने वाले बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा (MLA Purandar Mishra) आज मौहदापारा थाने पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी से मारपीट में गंभीर रुप से जख्मी भाजपा नेता रक्सेल (Injured BJP leader Raxel) के मामले की जानकारी ली। साथ हिदायत दी कि हर हाल में दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
उन्होंने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। इसके बाद विधायक पुरन्दर मिश्रा को जानकारी मिली तो वे महादेव घाट रोड स्थित ओम हॉस्पिटल पहुंचकर पीड़ित युवक का हाल-चाल जाना और अस्पताल प्रबंधन को उचित इलाज के लिए निर्देशित किया। उसके बाद श्री मिश्रा घटना की गम्भीरता को देखते हुए अस्पताल से सीधे मोदहापारा थाना पहुंचे तथा थाना प्रभारी को आदेशित किया कि अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाही कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी करें। बता दें, परसों रात को कार से जा रहे दो गुटों में पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद एक समूह ने भाजपा नेता राजा रक्सेल की बुरी तरह पिटाई कर भाग गए थे। दूसरी ओर पुलिस ने मामला ज्यादा ना बढ़ता देखकर कार्यवाही नहीं की थी लेकिन अब विधायक के हस्तक्षेप के बाद पुलिस सक्रिय हुई।
यह भी पढ़ें : रायपुर-राजनांदगांव में ‘कारोबारियों’ के ठिकानों पर आईटी रेड! खंगाले जा रहे दस्तावेज
यह भी पढ़ें : ‘सिटी सेंटर माल’ में बच्चे की मौत पर ‘CM विष्णुदेव साय’ का बड़ा ऐलान!