Raipur : श्री कृष्ण जन्माष्टी पर दही हांडी महोत्सव का CM विष्णुदेव को मिला न्यौता!
By : madhukar dubey, Last Updated : August 23, 2024 | 8:02 pm
रायपुर, 23 अगस्त 2024/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) से आज यहाँ उनके निवास कार्यालय में सार्वजनिक दही हांडी उत्सव समिति गुढियारी (Public Dahi Handi Utsav Committee Gudhiyari), रायपुर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर 27 अगस्त को आयोजित दही हांडी उत्सव प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने आमंत्रण के लिए समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, संयोजक बसंत अग्रवाल, सह-संयोजक श्री हेमेंद्र साहू एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
- संयोजक अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश ही नहीं अपितु महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, झारखंड तथा उड़ीसा एवं अन्य राज्यों से भी गोविंदा टोलियाँ प्रतिभागी के रूप में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि समिति के द्वारा श्री कृष्ण भक्तों के मनोरंजन के लिए शिव भजन गायक बाबा हसंराज रघुवंशी जी एवं छत्तीसगढ़ की लाडली बेटियों गरिमा-स्वर्णा दिवाकर के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी तथा उड़ीसा के कलाकारों द्वारा घंटा बाजा का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इसके साथ ही वृंदावन से आई कृष्ण लीला की मनमोहक झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।
यह भी पढ़ें : BJP ने कार्टून Poster से छेड़े ‘MLA देवेंद्र यादव के कारनामों’ का सियासी तार! अमित चिमनानी का ‘कांग्रेस’ के बहाने तंज
यह भी पढ़ें : राजेश मूणत का वार : मेयर ‘ढेबर’ रूस में मेट्रो के लिए ‘नहीं’ कर सकते करार…मास्को दौरा खुद के खर्च पर…यह चुनावी सब्जबाग
यह भी पढ़ें :Press conference : 5 साल में 50 हजार करोड़ ‘भूपेश’ ने लूटे! जिन्हें जांच एजेंसियों ने ‘पोलिटिकल मास्टर’ कहा है-भाजपा