रायपुर, 19 जुलाई 2024/ जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा न्यूज पोर्टल्स एवं न्यूज वेबसाईट के इम्पेनलमेंट (News website empanelment) के लिए आवेदकों को फर्जी मैसेज (Fake message) भेजने वाले के खिलाफ राखी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करायी गई है।
दरअसल जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा न्यूज पोर्टल्स एवं न्यूज वेबसाइट के इम्पेनलमेंट के लिए 27 जून से 18 जुलाई 2024 तक ऑनलाईन आवेदन-पत्र आंमत्रित किए गए थे। इस दौरान 16 जुलाई को अज्ञात व्यक्ति द्वारा रबिक प्राईवेट लिमिटेड के नाम पर आवेदकों को व्हाटसअप मैसेज भेजकर यह कहा गया कि उनके आवेदन और पोर्टल्स में कुछ समस्या है, जिसके कारण जनसम्पर्क संचालनालय में उनके इम्पेनलमेंट की संभावना नहीं है। इसके समाधान के लिए आवेदक उनसे सम्पर्क करें।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : शहीद भरत साहू ‘अमर रहें’ के नारों के बीच ‘नक्सलवाद मुर्दाबाद’ गूंजा! डिप्टी CM ‘विजय शर्मा’ का बड़ा ऐलान