विकास की ऊंची उड़ान भरेगा ‘रायपुर उत्तर विधानसभा’ क्षेत्र! MLA पुरंदर मिश्रा ने दी 103 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात

आज रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा अपने विधानसभा क्षेत्र के कालीमता वार्ड महात्मा गांधी वार्ड और गुरुगोविंद

  • Written By:
  • Updated On - August 25, 2024 / 03:10 PM IST

  • विधायक पुरन्दर मिश्रा की पहल पर अधोसंरचना मत अंतर्गत 103 लाख की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का क्षेत्रवासियों को मिली सौगात
  • क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिकता: पुरंदर मिश्रा

रायपुर। आज रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा (Raipur North MLA Purandar Mishra) अपने विधानसभा क्षेत्र के कालीमता वार्ड (Kalimata Ward of Assembly Constituency) , महात्मा गांधी वार्ड और गुरुगोविंद सिंह वार्ड में अधोसंरचना मद अंतर्गत 103 लाख रुपए की लागत से बनने जा रही दर्जन भर से अधिक विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जिसमें क्षेत्रवासियों के मूल भूत सुविधा सड़क, नाली, सीसी रोड़, पुलिया निर्माण, वॉल बेस मरम्मत, कवर्ड नाली जैसे कार्यों का भूमि पूजन किया गया।

बता दे की विधायक पुरन्दर मिश्रा प्रत्येक माह में 26 दिन तक अपने क्षेत्र के सभी वार्डों के वार्ड भ्रमण पर रहते है।जहां डोर टू डोर जाकर स्थानीय जनों के समस्याओं से रूबरू होते है। इसी तारतम्य में उन्होंने समस्या और समस्याओं का निवारण को अपना अभियान बना लिया है। जिसमें वे पहले स्वयं जाकर गली मोहल्ले के समस्याओं से रूबरू होते हैं और उसके निराकरण में तत्काल पत्राचार प्रशासनिक अमला एवं राज्य सरकार का ध्यान आकर्षण कर उक्त समस्या का निराकरण करते हैं। आज इसी को सार्थक सिद्ध करते हुए उन्होंने अपने वार्ड भ्रमण दरमियांन सामने आए समस्या सड़क, नाली, सीसी रोड, जैसे समस्याओं के लिए अधोसंरचना मद से 103 लाख रुपए स्वीकृत कर लोगों की समस्या को दूर किया है।

  • इस अवसर पर पुरन्दर मिश्रा विधायक रायपुर उत्तर प्रमोद साहू, अनुप खेलकर, सुनील कुकरेजा, गोरेलाल नायक, सुधीर चौबे, प्रितम महानंद, मिना सेन, अर्चना हुंकरे संतोष तिवारी, राधेश्याम बाघ, योगेन्द्र वर्मा, देवदत साहू, सहित स्थानीयजन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम की मौजुदगी रही।

यह भी पढ़ें :  नवा रायपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो शुरू….अमित शाह ने किया शुभारंभ

यह भी पढ़ें :  Chhattisgarh : ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करने ‘अमित शाह’ का टॉप-टू-बाटम प्लानिंग! जानिए क्या दिए अचूक मंत्र

यह भी पढ़ें :  माओवादी आतंक विरोधी अभियान के ‘हर मोर्चे’ पर छत्तीसगढ़ सरकार को मिली अच्छी सफलता- अमित शाह