Raipur : जबरन गरीब का ‘आशियाना’ तोड़ा! पीडि़त शंकर लाल शर्मा की सरकार से न्याय की गुहार

थाना टिकरापारा के क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा नगर, निवासी शंकर लाल शर्मा द्वारा विगत 30-35 वर्षों से लालपुर, कैनाल रोड़ के पास शर्मा गैरेज

  • Written By:
  • Updated On - June 8, 2024 / 05:02 PM IST

  • उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना
  • जबरन तोड़ा गया गरीब का आशियाना
  • न्याय का गुहार लगाता फिर रहा गरीब
  • सरकार से न्याय की मांग

रायपुर। थाना टिकरापारा (Police Station Tikrapara) के क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा नगर, निवासी शंकर लाल शर्मा (Shankar Lal Sharma) द्वारा विगत 30-35 वर्षों से लालपुर, कैनाल रोड़ के पास शर्मा गैरेज के नाम से संचालित गैरेज (दुकान) को अवैधानिक रूप से गौतम चंद जैन द्वारा तोड़ दिया गया है जिससे प्रार्थी को आजीविका की भीषण समस्या उत्पन्न हो गई है।

  • इस संबंध में प्रार्थी द्वारा उच्च न्यायालय, बिलासपुर में याचिका दायर की गई थी। न्यायालय द्वारा प्रार्थी के पक्ष में स्थगन आदेश पारित करते हुए शर्मा गैरेज को भू-आवंटन हेतु आदेशित किया गया था। किंतु उन्हे आज दिनांक पर्यन्त न्याय नहीं मिल सका है।

प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने के बाद भी गौतम चंद जैन और गोविंद सिंह द्वारा कुछ राजनीतिक प्रभाव रखने वाले व्यक्तियों को लाकर बलपूर्वक गैरेज में तोड़-फोड़ कर बेदखल कर दिया गया है।

  • आवेदक शंकर शर्मा द्वारा तत्संबंध में आधिपत्य दिलाने हेतु पुनः राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के सक्षम अधिकारियों को पुनः न्यायोचित कार्यवाही हेतु गुहार लगाई गई।

यह भी पढ़ें : Jashpur : दनगरी वाॅटरफाॅल में आदिवासी युवती से गैंगरेप का फरार अभियुक्त झारखंड से गिरफ्तार