रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते दो दिनों से जमकर बारिश (Rain) हो रही है। भारी बारिश के बाद राजधानी रायपुर जलमग्न (Raipur submerged) हो गया है, कई जगहों पर नालियों के पानी सड़कों पर आ गया है। जिससे ट्रैफिक जाम की स्थित निर्मित हो गई है। इसी प्रकार की स्थिति लगभग प्रदेश के अन्य जिलों की भी है जहां भारी बारिश हुई है। प्रमुख नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। मौसम विभाग ने आज रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी और महासमुंद जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश होन की चेतावनी दी है। विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए आरेंज व यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।
गुरुवार दोपहर बाद हुई तेज बारिश के चलते रायपुर के विभिन्न क्षेत्र जलमग्न हो गए। जलमग्न होने वाले क्षेत्रों में तेलीबांधा, जयस्तंभ चौक, कोटा, सरस्वती नगर, पुरानी बस्ती, अशोक नगर, अवंति विहार, गोगांव, नर्मदापारा, प्रोफेसर कालोनी, जलविहार कालोनी, पुरानी बस्ती क्षेत्र आदि में जलभराव हो गया। बारिश के तुरंत बाद जलभराव को लेकर स्थानीय निवासियों ने अनोखा प्रदर्शन भी किया। कोटा रोड में बारिश के पानी से भरे सड़क में बैठकर लोगों ने महापौर एजाज ढेबर व विधायक विकास उपाध्याय के खिलाफ प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें : इमरान बोले, BJP पूरे देश से होगी साफ! PM को ‘जुमलेबाजी’ से फुर्सत नहीं