Raipur : श्वेता शुक्ला को मिली पीएचडी की उपाधि

श्वेता शुक्ला को कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर ने लाइब्रेरी एवं इन्फर्मेशन साइंस विषय में उनके शोध कार्य के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की है।

  • Written By:
  • Updated On - January 11, 2025 / 06:34 PM IST

रायपुर। Kalinga University to Shweta Shukla श्वेता शुक्ला को कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर ने लाइब्रेरी एवं इन्फर्मेशन साइंस विषय में उनके शोध कार्य के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान (Awarded PhD degree) की है। उन्होंने शोध शीर्षक ‘‘छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पुस्तकालयों में सूचना खोज व्यवहार : टाटीबंध क्षेत्र’’ पर शोध कार्य पूर्ण किया है।

  • उन्होंने बताया कि इस शोध से टाटीबंध क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पुस्तकालयों में छात्रों व शिक्षकों की जीवन शैली का विस्तृत वर्णन किया गया है। उन्होंने डॉ. ज्योत्सना के निर्देशन से शोध कार्य पूर्ण किया है। वर्तमान में श्वेता शुक्ला महर्षि विद्या मंदिर-1 टाटीबंध रायपुर में ग्रंथपाल के पद पर कार्यरत् हैं।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के रामायण पर छिड़ी सियासत !CM सलाहकार ‘पंकज झा’ का भूपेश पर पलटवार