रायपुर। Kalinga University to Shweta Shukla श्वेता शुक्ला को कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर ने लाइब्रेरी एवं इन्फर्मेशन साइंस विषय में उनके शोध कार्य के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान (Awarded PhD degree) की है। उन्होंने शोध शीर्षक ‘‘छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पुस्तकालयों में सूचना खोज व्यवहार : टाटीबंध क्षेत्र’’ पर शोध कार्य पूर्ण किया है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के रामायण पर छिड़ी सियासत !CM सलाहकार ‘पंकज झा’ का भूपेश पर पलटवार