रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी (Kalinga University) में पढ़ने वाले एक नाइजीरियन छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने तीन विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। मृतक छात्र एमबीए का छात्र था और यूनिवर्सिटी हॉस्टल में रह रहा था।
VIDEO | Nava Raipur: Three foreign nationals have been arrested in connection with the death of a Liberian youth.
CSP Vivek Shukla said, “A few days ago, a student from Liberia studying in Kalinga University died after falling from the 4th floor of a building in Sector-16, Naya… pic.twitter.com/coTMcDKi7x
— Press Trust of India (@PTI_News) December 26, 2025
पुलिस के अनुसार, घटना 22 दिसंबर की शाम की है। छात्र यूनिवर्सिटी हॉस्टल की चौथी मंजिल से नीचे गिर गया था। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना से पहले छात्र का एक विदेशी महिला छात्रा से विवाद हुआ था। इसी दौरान हालात बिगड़े और छात्र के गिरने की घटना हुई। हालांकि यह हादसा था या किसी दबाव अथवा अन्य कारणों से हुई घटना, इसका पता पुलिस जांच के बाद ही चल पाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
पुलिस ने मामले में तीन विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतक छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और विदेशी छात्रों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस और प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।