लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी : घरेलू नल कनेक्शन के लिए 12.28 करोड़ रुपए मंजूर!

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (Public Health Engineering) मंत्री गुरु रुद्रकुमार के निर्देश पर राज्य के ग्रामीण अंचलों में शुद्ध पेयजल की निरंतर...

  • Written By:
  • Publish Date - July 10, 2023 / 08:28 PM IST

रायपुर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (Public Health Engineering) मंत्री गुरु रुद्रकुमार के निर्देश पर राज्य के ग्रामीण अंचलों में शुद्ध पेयजल की निरंतर आपूर्ति की जा रही है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले अंतर्गत तखतपुर और मस्तूरी विकासखंड के 14 गांवों में शत-प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन (Domestic tap Connection) प्रदाय करने के लिए 12 करोड़ 28 लाख 95 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।

जिसके अंतर्गत बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम सागर में 406, सफरी भाठा 134, सलैहा 245, देवरीखुर्द 204, कोडासर 96, सिलतरा 291, सकर्रा 332, खरकेना ग्राम के 340 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किए जाएंगे। इसी प्रकार मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम सिल्हाटी में 605, जैतपुरी (सेमराडीह) 127, पचपेड़ी 570, जैतपुरी ग्राम के 189 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : ‘पौधा तुहर द्वार‘: वन मंत्री अकबर ने ‘हरियाली प्रसार’ वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना