70 लाख महिलाओं के खाते में आई ‘महतारी वंदन’ की तीसरी किश्त!

छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) की तीसरी किस्त आज जारी (Third installment released) कर दी गई है।

  • Written By:
  • Updated On - May 1, 2024 / 07:31 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) की तीसरी किस्त आज जारी (Third installment released) कर दी गई है। प्रदेश की 70 लाख 12 हजार से अधिक महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपए डाल दिए गए है।

  • बता दें विष्णु सरकार महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं को अब तक दो किश्त दे चुकी है। आज तीसरी किश्त जारी की गई।

साथ ही आपको बताते चले की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सुबह ही पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया था की महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त 2 मई को जारी जाएगी। लेकिन आज यानि 1 मई को ही योजना की क़िस्त जारी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : चुनावी रण : अमित शाह बोले, मोदी की गारंटी ‘कांग्रेस’ को SC-ST और पिछड़ों का आरक्षण समाप्त नहीं करने देंगे

यह भी पढ़ें :‘छत्तीसगढ़ आ रहीं प्रियंका कांग्रेस भवन में ‘राधिका’ के साथ हुई बदसलूकी का संज्ञान लेकर ‘कारगर’ संदेश देंगीं या सिर्फ जुमलेबाजी ही करेंगीं?’-केदार ने दागे सवाल

यह भी पढ़ें :कांग्रेस के राजीव भवन में ‘राधिका खेड़ा’ अपनी बेईज्जती पर फूट-फूट कर रोईं…VIDEO! मूणत ने कहा-कांग्रेस ‘महिला’ विरोधी